संत रविदास की अराजकतत्वों ने मूर्ति तोड़ कर नहर में फेंका, पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया
1 min read
संत रविदास की अराजकतत्वों ने मूर्ति तोड़ कर नहर में फेंका, पुलिस मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को शांत कराया
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर। नंदगंज थाना अंतर्गत बुढ़नपुर गांव के पोखरा पर शनिवार की रात में कुछ अराजकतत्वों ने संत रविदास की मूर्ति तोड़कर नहर में फेंक देने का समाचार मिला है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा होकर अराजकतत्वों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये। पुलिस तथा ग्राम प्रधान के कार्रवाई और दूसरी मूर्ति लगाने के आश्वासन पर शान्त हुए।
बुढ़नपुर पोखरा स्थित संत रविदास मंदिर के गेट के पास शनिवार की रात में अराजकतत्वों ने तोड़कर अंदर जाकर संत रविदास की स्थापित मूर्ति को तोड़कर कुछ दूर ले जाकर नहर में फेंक दिया। जब रविवार को सुबह लोग टहलने के लिए उधर गये तो उनकी नजर नहर में फेंकी गयी टूटी मूर्ति पर पड़ी। इसकी जानकारी होते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा होकर आक्रोश व्यक्त करते हुए अराजकतत्वों का पता लगाकर उनके ऊपर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने अराजकतत्वों पर कार्यवाही भरोसा दिया और ग्राम प्रधान ने दूसरी नई मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग मानने के लिए तैयार हुए। पुलिस मूर्ति तोड़ने वाले संदिग्धों की तलाश कर रही है।