सेवानिवृत्त चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप राय का भव्य विदाई समारोह, नागरिकों ने किया सम्मानित
1 min read 
                सेवानिवृत्त चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप राय का भव्य विदाई समारोह, नागरिकों ने किया सम्मानित
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
जखनिया, गाजीपुर। भुड़कुंडा कोतवाली अंतर्गत मंझनपुर कला चौकी इंचार्ज रुद्र प्रताप राय के 38 वर्षों की लंबी सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर 31 जनवरी को भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
भुड़कुंडा कोतवाली परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में कोतवाल तारावती यादव ने उन्हें अंग वस्त्र, मोमेंटो और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “पुलिस सेवा में नागरिकों की सुरक्षा का दायित्व निभाने के बाद एक दिन ऐसा आता है जब अधिकारी अपने घर की ओर लौटते हैं। यह हर सरकारी कर्मचारी के जीवन का अहम पड़ाव होता है।”
मीडिया कर्मियों की ओर से भी रुद्र प्रताप राय को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर एसआई प्रदीप मिश्रा, राजमणि सरोज, प्रेम प्रकाश पांडे, चंदन तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि सर्वानंद उर्फ झुंना सिंह, सोनू सिंह, राहुल मिश्रा, राजवीर, पुष्पेंद्र, राकेश तिवारी, सत्यम चौबे, गोलू चौबे, अजीत सिंह काली सहित कई गणमान्य नागरिक और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
सभी ने रुद्र प्रताप राय की ईमानदार और अनुशासित सेवा की सराहना की और उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की।

 
                         
                                 
                                 
                                