केसरवानी परिवार मिलन समारोह व शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न
1 min read 
                केसरवानी परिवार मिलन समारोह व शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न
Ain भारत न्यूज़
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर केसरवानी वैश्य समाज व केसरवानी वैश्य युवा समाज के संयुक्त तत्वाधान में कल दिन शुक्रवार को स्थान जय वाटिका नेगुरा मोड़ चंदौली में ” केसरवानी परिवार मिलन समारोह ” व नवनीयुक्त पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी चंदौली जिलाध्यक्ष के कर कमलों द्वारा कश्यप ऋषि मुनि महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
केसरवानी वैश्य युवा समाज का मोहित केसरी को जिलाध्यक्ष , सुरेंद्र केसरी जिला महासचिव , मनीष केसरी जिला उपाध्यक्ष , विकास केसरी व्यवस्था प्रमुख , आदर्श केसरी जिला कोषाध्यक्ष , कौशल केसरी जिला सचिव , सत्यम केसरी संगठन मंत्री , मनोज केसरी सह संगठन मंत्री , अमित केसरी अलीनगर मुगलसराय का युवा अध्यक्ष सहित युवा कमेटी के पदाधिकारीयो को नियुक्त किया गया । वही अभिषेक केसरी उर्फ लालू को चंदौली का नगर अध्यक्ष , हेमंत केसरी उर्फ मोहित को सैयदराजा मेन बाडी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया गया। केसरवानी वैश्य समाज के चंदौली जिलाध्यक्ष सुप्रसिद्ध देवी पचरा गीत भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने जिम्मेदारी की शपथ दिलाई एवं मनोंनय पत्र दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुंदर केसरी अध्यक्ष नगर पालिका मिर्जापुर , ओम प्रकाश केसरी अध्यक्ष नगर पालिका अहरौरा , विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र केसरी प्रबंधक शारदा हॉस्पिटल एवं यूरोलॉजी ट्रामा सेंटर सामने घाट वाराणसी ने उपस्थित सम्मानित स्वजातीय भाइयों को अंगवस्त्रम व माला पहनाकर स्वागत किया वही कमेटी के पदाधिकारियों ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम माला पहनाकर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।
समारोह के बीज बीच में रुनझुन केसरी , आंचल केसरी , प्रियल केसरी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा तीनों बच्चों को मैडल देकर सम्मानित करते हुवे मनोबल को प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से काशीनाथ केसरी , परशुराम केसरी , गोविंद केसरी , कपिल देव केसरी , संतोष केसरी , अशोक केसरी , हरिहर केसरी , दुर्गा केसरी , बलिराम केसरी , रमाकांत केसरी एडवोकेट , राम जनम , राजेश , सूरजचंद्र , अजय , पवन , विष्णु , शिवम , गुप्तेश्वर , अविनाश , आशीष , पिंटू , शशिकांत , अमन , सन्नी , अमित , इत्यादि लोगों ने प्रमुख रुप से समाज को और जागरूक होने समाज को आगे बढ़ाने राजनीति में अपने समाज की अधिक से अधिक भागीदारी होने के साथ ही चंदौली जनपद में हमारे समाज की 70000 हजार के लगभग आवादी होने के बावजूद अपने समाज का कोई भी सभासद तक का प्रतिनिधि नहीं है यह बड़ी दुख की बात है। के प्रति अपना अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वजातीय भाई बंधु महिलाएं बच्चे उपस्थित होकर कार्यक्रम की खूब सराहना कीये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्यप्रकाश केसरी उर्फ सत्तू एडवोकेट ने किया वही कार्यक्रम का सफल संचालन युवा जिलाध्यक्ष मोहित केसरी ने किया सभी के प्रति आभार व्यक्त अभिषेक केसरी व सुरेंद्र Marks ने किया।

 
                         
                                 
                                 
                                