मुस्लिम घोसी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन अभी तक किया 09 जोड़ों का पंजीयन।
1 min read
मुस्लिम घोसी समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन अभी तक किया 09 जोड़ों का पंजीयन।
Ain भारत News (असरफ मारोठी) स्टेट हेड राजस्थान
जोधपुर। समस्त मुस्लिम घोसी समाज की तरफ से 09/02/2025 को पांचवे सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन जनाना गार्डन पब्लिक पार्क में किया जा रहा है। इस सम्मेलन के अध्यक्ष कमरूदीन भाटी सम्मेलन उपाध्यक्ष मो सलीम भाटी ने बताया की इस सामूहिक विवाह में दुल्हन पक्ष से 21000 दूल्हे पक्ष से 5100 रुपये लेने जा रहे हैं जिसमें उपहार स्वरूप रोजमरा काम में आने वाला समान जोड़े को समस्त घोसी समाज की तरफ से दिया जाएगा बाराते 4 बीकानेर 2 बालोतरा 2 पाली 1 जोधपुर से आएगी जिसमें 09 जोडो का पंजियन किया गया है यह आयोजन जनाना गार्डन पब्लिक पार्क, स्टेडियम ग्राउंड के पीछे जोधपुर में किया जा रहा है सम्मेलन कमेठी संरक्षक हाजी मोहम्मद हुसैन तंवर, हाजी अब्दुल शकूर सोलंकी, कमेठी अध्यक्ष हाजी कमरूदीन सोलंकी, उपाध्यक्ष उस्मान सोलंकी, सचिव एडव मो शरीफ़ मोयल, कोषाध्यक्ष अ गफूर मोयल, सलाहकार मो छोटू खिलेरी, इंसाफ अली सोलंकी, राजू सोलंकी, अन्य सदस्य मो रमजान मोयल, मो रफीक चौहान, इंसाफ अली सोलंकी, राजू सोलंकी, अब्दुल जब्बार भाटी, मो सलीम भाटी, डॉ. नासिर मो भाटी, अ हफीज भाटी, सलीम भाटी, नासिर खान मोयल, मो सलीम मोयल, मो चाँद सोलंकी, मो जाकिर सोलंकी, निसार हुसैन मोयल, मो फारूक सोलंकी और समस्त जोधपुर मुस्लिम घोसी समाज की देख रेख में अयोजित किया जायेगा इस सामूहिक विवाह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्य विभाग के अध्यक्ष आबिद कागजी भी सिरकत कर रहे हैं ओर नवविवाहित जोडो को शादी की मुबारक बाद देंगे।