सिवाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही।
1 min read
सिवाना पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही।
दो मादक पदार्थ तस्कर आरोपी कमे खां व महिला भौमि चौधरी गिरफ्तार
अवैध 6.7 ग्राम मादक पदार्थ एमडी सहित परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त
AIN भारत न्यूज (खबर भी असर भी) राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
सिवाना पुलिस की मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, ग्राम खाखरलाई सरहद में सिवाना थानाधिकारी के नेतृत्व दौराने नाकाबंदी पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करते एक महिला सहित दो मादक पदार्थ तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस कार्यवाही:- दौराने पुलिस नाकाबंदी 06.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त कर मादक पदार्थ तस्कर मुलजिम कमे खां व मुलजिमा भौमि चौधरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में दिनेश थानाधिकारी सिवाना के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 06.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जब्त कर मुलजिम कमे खां व एक महिला मुलजिम भौमी चौधरी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- सिवाना थानाधिकारी दिनेश ने बताया कि सिवाना पुलिस ने मय पुलिस जाब्ता के साथ 11 फरवरी को सरहद खाखरलाई सिवाना बाईपास पर पुलिस नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध स्विफ्ट कार को रूकवाने का प्रयास किय तो पुलिस नाकाबंदी देख स्विफ्ट कार चालक द्वारा अपने वाहन को वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया जा रहा था कि पुलिस टीम ने सतर्कता से सूझबूझ का परिचय देते हुए स्विफ्ट कार को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर चालक सीट पर बैठा व्यक्ति ने अपना नाम कमे खां पुत्र मुबिन खां जाति मुसलमान निवासी केशरपुरा पुलिस थाना पचपदरा व चालक के पास बैठी युवती ने अपना नाम भौमि चौधरी पुत्री अमराराम जाति जाट निवासी डउकियो का तला पुलिस थाना पचपदरा जिला बालोतरा होना बताया, नियमानुसार तलाशी लेने के दौरान पुलिस ने मुलजिम कमे खां के कब्जे से 06.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी जिसका वजन कुल 06.70 ग्राम बरामद कर अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार नम्बर यूपी 81 एएक्स 1786 को बरामद कर मुलजिम कमे खां व भौमी चौधरी को गिरफ्तार कर अवैध मादक पदार्थ खरीद-फरोख्त के संबंध में गिरफ्तार मुलजिमों से गहनतापूर्वक पुलिस अनुसंधान किया जा रहा है।