बालोतरा पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त रमेश गिरफ्तार।
1 min readबालोतरा पुलिस ने 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का किया खुलासा, मुख्य अभियुक्त रमेश गिरफ्तार।
AIN भारत NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने नाबालिग साथी के साथ मिलकर की हत्या को सड़क दुर्घटना का रूप देकर आरोपी मौके से हुआ फरार।
बालोतरा जिला अंतर्गत सिणधरी पुलिस की ब्लाइंड मर्डर मामले में बड़ी कार्यवाही, 24 घंटे में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर पुलिस ने हत्या आरोपी रमेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र में ब्लाइंड मर्डर की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में सुरेश सारण थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीमों ने आसूचना संकलन, परम्परागत पुलिसिंग एवं तकनीकी सहायता से ब्लाइंड मर्डर मामले का 24 घण्टे के भीतर खुलासा कर हत्या की वारदात में शरीक मुख्य आरोपी रमेश कुमार को सिणधरी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण :- सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि 18 फर. 2025 को अलसुबह करीबन 06:00 ए.एम. पर सूचना मिली कि मंडावला -पांयला रोड़ सरहद मण्डावला में ईकड़ नाडी के पास डामर सड़क पर मोटरसाईकिल के नीचे एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। जिस पर थानाधिकारी सिणधरी ने मय पुलिस टीम के साथ शीघ्र मौके पर पहुंच मौका मुआयना कर ज्ञात किया तो मामला प्रथम दृष्ट्या हत्या का होना प्रतीत होने पर सिवाना पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती नीरज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत सिवाना भी मय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर जारी निर्देशानुसार परम्परागत पुलिसिंग से घटनास्थल के आस-पास के स्थानों से साक्ष्य संकलित कर पुलिस टीम ने घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपीगण की सुरागरसी शुरू कर मृतक निम्बाराम की लाश को मोर्चरी रूम सीएचसी सिणधरी में रखवाया गया। एफएसएल व एमओबी टीमों से सूक्ष्मता से साक्ष्य संकलित करवाकर इस सम्बंध में मृतक निम्बाराम के पिता लाखाराम द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा अपने पुत्र की हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास करने के सम्बंध में एक रिपोर्ट पेश की गई, जिस पर पुलिस थाना सिणधरी पर आपराधिक मुकदमा संख्या 27 दिनांक 18.02.2025 धारा 127 (2), 103 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 पंजीबद्ध किया गया।
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा :- मामले की गम्भीरता को देखते बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अलग अलग विशेष पुलिस टीमों का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपीगण की खोजबीन व सुरागरसी शुरू की गई। गठित पुलिस टीमों द्वारा पूर्ण मनोयोग से लगातार अथक प्रयास करते हुए मुखबिर तंत्र विकसित कर वारदात के सम्बंध में आसूचना संकलित कर संदिग्ध रमेश कुमार पुत्र नारणा राम जाति मेघवाल निवासी मंडावला को दस्तयाब कर पूछताछ की गई। रमेश कुमार ने पूछताछ के दौरान दिनांक 17.02.2025 की रात्रि में अपने एक नाबालिग साथी के साथ मिलकर प्रेम प्रसंग की बात को लेकर निम्बाराम पुत्र लाखाराम जाति मेघवाल निवासी मंडावला की गत रात्रि में हत्या करना स्वीकार करने पर सिणधरी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम अनुसंधान कार्यवाही जारी है।