नाबालिग के साथ दुष्कर्म प्रकरण मे फरार, थाना स्तर का टॉप 10 चिन्हित आरोपी गिरफ्तार।
1 min read
नाबालिग के साथ दुष्कर्म प्रकरण मे फरार, थाना स्तर का टॉप 10 चिन्हित आरोपी गिरफ्तार।
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
धोरीमन्ना/ बाड़मेर पुलिस की पोक्सो एक्ट प्रकरण में फरार टाॅप 10 चिन्हित आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित 13 माह से फरार टाॅप 10 चिन्हित अपराधी को गिरफ़्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु जारी निर्देशानुसार जसाराम बोस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, सुखाराम वृताधिकारी वृत गुड़ामालानी के सुपरविजन में बगडूराम थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना मय पुलिस टीम द्वारा नाबालिग के साथ दुष्कर्म के संबंध मे पुलिस थाना धोरीमना पर दर्ज प्रकरण संख्या 40/2024 धारा 450, 376डी भादसं एवं 5 (जी)/6 पोक्सो एक्ट में प्रकरण मे दो आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया, उक्त प्रकरण में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अशोक उर्फ अचलाराम पुत्र प्रहलाद राम जाति जाट निवासी लोहारवा को पुलिस टीम द्वारा अपराधी के छुपने के ठिकानों पर लगातार दबीश देते हुए आसूचना व तकनिकी सहायता से सरहद करड़ा सांचोर से वेश व नाम पता बदलकर निर्माणाधीन मकान मे रहते मुलजिम को पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब कर गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई। गिरफ्तार थाना स्तर का टॉप -10 चिन्हित फरार अपराधी की दस्याबी मे कांस्टेबल जगाराम कानि. 1420 की विशेष भूमिका रही है।