October 3, 2025 23:28:54

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जनपद महराजगंज बृजमनगंज मटिहनवा से शिवांचल प्रतिनिधि विनोद जायसवाल हुए विजयी

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जनपद महराजगंज बृजमनगंज मटिहनवा से शिवांचल प्रतिनिधि विनोद जायसवाल हुए विजयी

 

AiN भारत News ब्यूरो रिपोर्ट महराजगंज

 

महराजगंज।बृजमनगंज ब्लाक के दो उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को संपन्न हुई, ग्राम सभा मटिहनवा से आरक्षित सीट पर शिवांचल व कवलपुर से महिला प्रत्याशी विधावती देवी विजयी घोषित हुए ।बताते चलें कि जनपद महराजगंज जिले के बृजमनगंज ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत मटिहनवा ग्राम सभा में कुल 1753 वोट पडे जिसमें 59 वोट खारिज हो गए।प्रथम स्थान पर कुल 731 मत पाकर शिवांचल प्रतिनिधि विनोद जायसवाल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 264 मत अधिक पाकर विजयी घोषित हुए।दूसरे स्थान पर राम अचल को 467 मत मिले।तीसरे स्थान पर 342 मत पूनम देवी को मिला।चौथे स्थान पर दुलारी को 126 मत मिले।पांचवें स्थान पर 28 मत पाकर हरिराम को संतोष करना पडा़। बृजमनगंज ब्लॉक पर चुनाव प्रक्रिया बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई चुनाव प्रक्रिया के दौरान एसडीएम फरेंदा एवं तहसीलदार सहित बृजमनगंज थाने के समस्त इतना मत पड़े पुलिसकर्मी मौजूद रहे।क्षेत्र की जनता ने विजयी प्रत्याशी शिवांचल तथा विनोद जायसवाल को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए जीत का जश्न मनाया।विनोद जायसवाल ने क्षेत्र की जनता एवं अपने समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह हमारी नहीं नहीं आप सबकी जीत हैं मैं हमेशा आपका ऋणी रहुंगा। जो भी कार्य अधूरे पड़े हैं उन्हें पूर्ण कराना हमारी पहली प्राथमिकता हैं।उन्होंने एडीओ पंचायत गुलाब पाठक सहित समस्त ब्लाक कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस दौरान मुख्य रूप से समाज सेवी पंकज श्रीवास्तव, बबलू जायसवाल, काजू यादव, नसरुद्दीन सहित ग्राम सभा की जनता मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें