श्रद्धालुओं को लुभा रहा इलाहाबादी अमरूद
1 min read
श्रद्धालुओं को लुभा रहा इलाहाबादी अमरूद
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। अपने बेमिसाल स्वाद के लिए जाना जाने वाला इलाहाबादी अमरुद श्रद्धालुओं को खूब लुभा रहा है। संगम स्नान के बाद लोग अमरुद को खाना खूब पसंद कर रहे हैं। शहर में जगह-जगह ठेलों पर अमरुद की खूब बिक्री हो रही है। इलाहाबादी अमरुद अपने स्वाद और रंग-रूप से हर किसी को आकार्षित कर रहा है। संगम स्नान कर लौट रहे स्नानार्थी अमरुद को चख कर खरीदारी कर, बड़ी मात्रा में घर भी ले जा रहे हैं। इलाहाबादी अमरूद 100 रुपये तो वही देशी 50 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा है। सिविल लाइंस में अमरूद की बिक्री कर रहे विक्रेता प्रदीप ने बताया कि दुकान पर आने वाला हर कोई अमरूद को चख रहा है। दूसरे राज्यों से आने वाले श्रद्धालु भी अमरूद की खरीदारी कर साथ ले जा रहे है।
