बालोतरा पुलिस की अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
1 min read
- बालोतरा पुलिस की अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
अवैध शराब से भरी बिना नंबरी कार बरामद,शराब तस्कर गजेन्द्रसिंह व सुरेन्द्रसिंह गिरफ्तार।
खबर भी असर भी
AIN भारत न्यूज राजस्थान राज्य ब्यूरो असरफ मारोठी
बालोतरा डीएसटी टीम ने अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, अवैध शराब से भरी बिना नंबरी एक कार को जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जोधपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार के निर्देशानुसार बालोतरा जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एवं अशोक जोशी वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में प्रभारी डीएसटी इमरान खान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक बिना नम्बरी कार में भरे कुल 43 कार्टून व 06 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित तस्कर कार चालक गजेन्द्रसिंह व सहयोगी सुरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कार्यवाही पुलिसः- जिला विशेष टीम बालोतरा द्वारा नाकाबन्दी कर ग्राम मूंगडा से बिना नम्बरी कार को रुकवाया जाकर तलाशी ली गई तो कार में कुल 43 कार्टून व 06 बोतल अंवैध अंग्रेजी शराब होना पाया गया। जिस पर अवैध शराब परिवहन करते हुए कार चालक मुलजिम गजेन्द्रसिंह पुत्र स्वरूपसिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल निवासी वेदरलाई व सहयोगी सुरेन्द्रसिंह पुत्र पर्वतसिंह जाति राजपूत उम्र 29 साल निवासी पचपदरा जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। परिवहन में प्रयुक्त वाहन कार सहित अवैध शराब को जब्त कर प्रकरण पुलिस थाना पचपदरा में दर्ज किया गया। अवैध शराब खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण जारी है।