बालोतरा पुलिस की मेगा हाईवे पर अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
1 min read
बालोतरा पुलिस की मेगा हाईवे पर अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।
करीब 30 टन चोरी का कोयला दो ट्रक एक लोडर जब्त, वाहन चालक सुवालाल, भंवरलाल देवाराम गिरफ्तार
AIN भारत न्यूज खबर भी असर भी राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)
बालोतरा जिला पुलिस की अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, बालोतरा पुलिस ने मेगा हाइवे पर संचालित अवैध कोयला कारोबारियों से करीब 30 टन अवैध कोयला जब्त कर दो ट्रक एक लोडर सहित तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि बालोतरा मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं अवैध कारोबारियों के विरूद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा – निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी एवं सिवाना वृताधिकारी श्रीमती नीरज शर्मा के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी इमरान खान सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण के नेतृत्व में मेगा हाईवे पर संचालित अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही कर करीबन 30 टन अवैध चोरी का कोयला व परिवहन में प्रयुक्त दो ट्रक एक लोडर बरामद कर पुलिस टीम ने चालक सुवालाल, भंवरलाल व देवाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
बालोतरा मेगा हाईवे पर लंबे समय से संचालित अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु मुखबिर से मिली सूचना अनुसार पुलिस टीम द्वारा सरहद पायला कला में कृष्णा आई माता होटल के पीछे बने बाड़े में दबिश देकर कुल 30 टन चोरी का कोयला बरामद कर अवैध चोरी का कोयला सहित अवैध कोयला कारोबार में प्रयुक्त दो ट्रक एक लोडर को जब्त कर तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में पुलिस थाना सिणधरी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर चोरी के कोयला की खरीद-फरोख्त के सम्बंध में गिरफ्तार मुलजिम सुवालाल पुत्र रूपाराम जाति भील उम्र 30 वर्ष निवासी मांडपुरिया पुलिस थाना बोरूदा जिला जोधपुर, भंवरलाल विशनोई पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 36 वर्ष निवासी अरटिया खुर्द पुलिस थाना भोपालगढ जिला जोधपुर, देवाराम पुत्र रेखाराम जाति जाट उम्र 30 वर्ष निवासी सड़ा पुलिस थाना सिणधरी जिला बालोतरा से पुलिस पूछताछ जारी है।
अवैध कोयला कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के दौरान बालोतरा डीएसटी प्रभारी उपनिरीक्षक इमरान खान, कांस्टेबल उदय सिंह, धन्नाराम, नगाराम, धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस वाहन चालक मुकेश, सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण, सहायक उपनिरीक्षक धन्राराम पांयला चौकी, कांस्टेबल लाभूराम, सुखदेव, जोगेन्द्र कुमार, धर्माराम, नेमाराम ने अहम सराहनीय भूमिका निभाई।