जलालाबाद चौराहे पर उड़ती धूल से लोगों का जीना दुश्वार, सांस लेने में हो रही दिक्कत
1 min read
जलालाबाद चौराहे पर उड़ती धूल से लोगों का जीना दुश्वार, सांस लेने में हो रही दिक्कत
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर जलालाबाद: जलालाबाद चौराहे पर उड़ती धूल ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। धूल इतनी ज्यादा उड़ रही है कि राहगीरों को आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है, जिससे कई लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
रहवासियों के अनुसार, सड़क पर सफाई और पानी का छिड़काव नहीं होने से समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। धूल के कारण व्यापारियों को भी नुकसान हो रहा है, क्योंकि ग्राहक दुकानों पर रुकने से कतरा रहे हैं।
लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।