7 साल के मुहम्मद अरहम ने रखा रोज़ा
1 min read
7 साल के मुहम्मद अरहम ने रखा रोज़ा
रोज़ा रख अपने हिंदुस्तान के लिए अमन चैन की दुआ मांगी
AiN भारत News आबिद शमीम
गाजीपुर नंदगंज देवकली ब्लाक के मुस्लिमपुर गांव के मुहम्मद अरहम ने रमजान के महीने में आज पहला रोज़ा रखा।
मालूम हो कि मुस्लिमपुर गांव के मौलाना अज़ीम अहमद के बेटे है ।
अरहम के रोज़ा रहने पर सभी गांव और रिश्तेदारों ने उनके मां बाप को मुबारकबादी । अरहम ने रोज़ा रख कर अपने हिंदुस्तान के लिए अमन चैन के लिए दुआ मांगी कि अपने देश में अमन चैन हमेशा बना रहे।
अरहम के पिता ने बताया कि बेटे के रोज़ा रखने पर हम सभी लोग खुश थे । अरहम के
रोजा रखने पर लोगों ने घर आ कर बच्चे और उनके मां बाप को मुबारकबादी दी।