September 12, 2025 19:11:23

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

लगातार 18 घंटे ड्यूटी लेने पर रनिंग स्टाफ के परिजनो का धरना

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

  1. लगातार 18 घंटे ड्यूटी लेने पर रनिंग स्टाफ के परिजनो का धरना

 

Ain भारत न्यूज़

हंसराज शर्मा mgs

 

चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर ,ऑल इंडिया रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के डीडीयू रेल मंडल इकाई के सैकड़ों रनिंग कर्मचारियों व उनके परिवार के लोगों ने रेल प्रशासन को पूर्व में दी गई नोटिस के बावजूद अपनी लंबित मांगों के समर्थन में गुरुवार अपराह्न 1 बजे से मंडल रेल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर अपनी मांग बुलंद की है। इस दौरान बिल्डिंग के अंदर जा रहे प्रदर्शनकारियों के साथ आरपीएफ सुरक्षाबलों के साथ झड़प भी हुई है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ,रनिंग कर्मचारी व उनके परिवार जनों ने रेल प्रशासन के उपर सीधा आरोप लगाया है। कि रनिंग स्टाफ की इयूटी 12 से 18 घंटे तक कराई जा रही है। और इस लंबी ड्यूटी को छिपाने के लिए ड्युटी को 2 से 3 भागों में बांटकर दिखाया जा रहा है। रनिंग कर्मचारियों को 2 से 4 दिन तक मुख्यालय से बाहर रहने को मजबूर किया जा रहा है। रनिंग रूम अंकोरहा, नवीनगर, डीडीयू जंक्शन बरवाडीह, टोरी इत्यादि स्टेशनों पर रेस्ट व खाने की क्वालिटी बहुत ही खराब है। बहुत से सुपरवाइजर रैंक व रनिंग कर्मचारी वर्षों से एक ही जगह अनुचित लाभ पर लोकल ड्यूटी / स्टेशनरी ड्यूटी में कार्यरत हैं। परिवार के लोगों का आरोप है कि समय से छुट्टी व रेस्ट पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है। मुख्यालय में 14+2 व रनिंग रूम में 6+2 में कॉल कराया जा रहा है। समय से एलपीएस-1 व एस एएलपी का प्रमोशन नहीं ले रहा है। ऐसे ही दर्जनो समस्याओं का ज्ञापन का दिया गया है। इस कार्यक्रम को इसीआरईयू, एआईजीसी, एआइएलाआरएसए, एटीसीसी/ एचआरसी व अन्य संगठनों का भी समर्थन मिला है। इस धरने में 300 से ज्यादा कर्मचारी व उनके परिवार के लोग शामिल रहे। इस धरना प्रर्दशन में मुख्य रुप से ईआईएलआरएसएएलईसीआर के जोनल महासचिव ए.के. राउत, मंडल सचिन डी के मिश्रा, मंडल अध्यक्ष वसीउल एक संतोष कुमार, जितेन्द्र यादव ए के. वर्मा सुनील कुमार, डी के सिहा. पुपेन्दर कु० सिह, के के सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें