भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की श्रद्धांजली
1 min read
भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की श्रद्धांजली
Ain भारत news
हंसराज शर्मा mgs
चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर।भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ की श्रद्धांजली सभा अखबार सेंटर पर जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल के अध्यक्षता में हुई संचालन जिला कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा ने किया। श्रद्धांजली सभा में समाजसेविका व संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया की माता स्वर्गीय श्याम देई चौरसिया की चौथी पुण्यतिथि चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित कर विचार व्यक्त कर मनाया गया संघ के प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया ने कहा कि माताजी सदा धर्म और ईमानदारी के मार्ग पर चलने की बात करती थीं महाकुंभ में 45 दिन टेंट में रहकर स्नान ध्यान करती थी मुझे भी चार-पांच बार जाना पड़ता था इस बार तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इतना सुंदर व्यवस्था किया गया था कि आधा देश रिकॉर्ड तोड़ भक्त जनों ने स्नान ध्यान किया जो एक इतिहास बन गया संघ के जिला अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि माताजी हंसमुख कर्मठ व दयालु धार्मिक विचार दो टाइम पूजा अपने मंदिर में जाकर करती थी धर्म के नाम पर दोनों हाथ से दान देती थी इनके मंदिर में घंटी जब बजाता है तो कुत्ते भी पूजा करते हैं जिला कोषाध्यक्ष कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि इस जमाने में निडर होकर अपना बात रखना गुनाह है, सच्चाई लोगों को बुरा लगता है। माताजी के मार्ग पर हमारे प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया अन्याय अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हैं जिससे हम लोगों का उत्थान होता है। श्रद्धांजलि सभा में भागवत नारायण चौरसिया, विजय जायसवाल संजय सिंह ,कमलेश विश्वकर्मा, राजेश सिंह, सुभाष भारती, त्रिपुरारी यादव, मदन यादव, कुलवंत विश्वकर्मा, नीरज पांडे, मिथिलेश, उमराव राम बच्चन राम, मोनू जायसवाल आदि लोग थे।