नैसारा गांव में असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर देने से आक्रोश
1 min read
नैसारा गांव में असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर देने से आक्रोश
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाजीपुर। नन्दगंज थाना अंतर्गत ग्राम नैसारा में सोमवार की रात्रि में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिए जाने का समाचार मिला है।जब आज सुबह जानकारी होते ही हरिजन बस्ती में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार सहित क्षेत्रीय विधायक जै किशन साहू, सैदपुर विधायक के पिता प्रतिनिधि ओ.पी. भारती, देवकली ब्लॉक प्रमुख के पति प्रतिनिधि सच्चे लाल यादव और नायब तहसीलदार विजय कान्त पाण्डेय भी मौके पर पहुंचे गए। जनप्रतिनिधियों ने नई प्रतिमा स्थापित करने और स्थल के सुंदरीकरण का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अम्बेडकर प्रतिमा के सिर और कमर को क्षतिग्रस्त कर दिया और दाहिना हाथ तोड़कर दूर फेंक दिया। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे जब बस्ती की महिलाएं उधर से गुजरीं रही थी तो मूर्ति की दुर्दशा देखकर शोर मचाने लगीं। जिससे कुछ ही समय में बड़ी संख्या में लोग इक्कठा गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे।
प्रशासन ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।