October 3, 2025 01:43:45

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बालोतरा बजरंग बाग में होली स्नेह मिलन गैर नृत्य एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न 

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बालोतरा बजरंग बाग में होली स्नेह मिलन गैर नृत्य एवं जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न

 

पालीवाल ने सुपौत्री का ढूढोत्सव मनाकर दिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

 

AIN BHARAT NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)

 

बालोतरा शहर के जोधपुर रोड पर स्थित बजरंग बाग परिसर में होली स्नेह मिलन समारोह अवसर पर विभिन्न गैर दलों ने ऱंग बिरंगी राजस्थानी वेशभूषा में सज-धज कर शानदार डांडिया गैर नृत्य की प्रस्तुतियां पेश कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया, आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह अवसर पर समाजसेवी भाजपा नेता बजरंग पालीवाल ने अपनी सुपौत्री का जन्मोत्सव पर ढूढोत्सव मनाकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का दिया संदेश।महंत श्री निर्मलदासजी महाराज एवं कुंडी महंत तग़भारती जी के पावन सानिध्य में होली स्नेह मिलन एवं जन्मदिन समारोह अवसर पर गैर दलों ने शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया, स्नेह मिलन एवं ढूढोत्सव कार्यक्रम अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल, अतिविष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पचपदरा विधायक अरुण चौधरी , विशिष्ट अतिथि सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित की गरिमामय उपस्थिति रही इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह जसोल ने होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर आपसी प्रेम भाव बढ़ना बताया उन्होंने कहा कि इस तरह के गैर नृत्य के आयोजन में स्त्री पुरुष एवं बालक बालिकाएं स्वस्थ मनोरंजन के लोकप्रिय गीतों के माध्यम से आनंद उठाते हैं। पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहां की इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कर हमारी संस्कृति और पहचान को हमेशा जिंदा रखने में अहम भूमिका रहती है। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हमारी सामाजिक एकता के साथ हमारे आपसी ताना-बाना को भी मजबूती प्रदान करने में मददगार है। समारोह को संबोधित करते हुए अति विशिष्ट अतिथि कैलाश चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हमारी सामाजिक एकता के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ चौधरी ने बेटियों की ढूंढ को ऐतिहासिक कार्य बताया उन्होंने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ राष्ट्रीय कार्यक्रम को भी बेटी की ढूंढ करने से बल मिलता हैं। समारोह आयोजनकर्ता बजरंग पालीवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली स्नेह मिलन गैर नृत्य एवं बेटियों की दुढ़ोत्सव कार्यक्रम का आज का यह आयोजन भी ऐतिहासिक रहा है। बेटी की ढूंढ पर हम सभी लोगों को आज खुशियां मनाने की प्रेरणा मिलेगी, पालीवाल ने गैर नृत्य कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि गैरियो द्वारा एक लय व पंक्ति में गैर नृत्य की पालीवाल द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई, होली स्नेह मिलन एवं ढूढोत्सव कार्यक्रम को सिवाना प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित ने भी किया संबोधित।

होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में पचपदरा तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, जिला परिवहन अधिकारी भगवान गहलोत, विकास अधिकारी हिरालाल चौधरी, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, जिला परिषद सदस्य उमाराम पटेल, भाजपा नेता भवानी सिंह, पूर्व सरपंच गोपाराम पालीवाल, ताराचंद पालीवाल , उद्योगपति शैतान सिंह, प्रेस क्लब अध्यक्ष कूपाराम पवार, पूर्व सभापति रतन खत्री ,भाजपा मंडल अध्यक्ष गणपत सिंह डाबर, बाबूलाल जाखड़, हुकम सिंह अजीत, सेवा निवृत SE हेमराज पालीवाल, सीटीओ दिनेश पालीवाल, डॉक्टर जी आर भील, खीयाराम चौधरी, गुलाम रसूल ,प्रेम सिंह खोखर, प्रकाश सोनी, नारायण सिंह, अभय सिंह सरवड़ी, सुभाष जोशी, हरीश शर्मा,प्रहलाद धत्रवाल,भंवरलाल भाटी, बाबूलाल नामा, हनुमान पालीवाल, गजेंद्र पालीवाल, पूर्व पार्षद हनुमान पालीवाल, दत्ताराम खारवाल, रामबाबू अरोरा, डॉक्टर राजेंद्र पालीवाल, डॉक्टर मुकेश राजपुरोहित, संदीप चोपड़ा सुरेश चितारा आदि सैकड़ो ग्रामीण गण मान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों की स्नेह मिलन समारोह में उपस्थित रही।

कार्यक्रम में कुड़ी चारभुजा गैर दल ,जसोल मालानी गैर दल व बिठुजा गैर दल ने बखूबी अंदाज में रंग बिरंगी पोशाक में शानदार प्रदर्शन कर खचाखच दर्शकों से भरे बंजरग बाग में उपस्थित दर्शकों को डांडिया ग़ैर नृत्य की शानदार हैरतअंगेज प्रस्तुतियां पेश कर खूब तालियां बटोरी।

होली स्नेह मिलन समारोह के समापन अवसर पर कार्यक्रम आयोजक बजरंग पालीवाल द्वारा माला साफा पहनाकर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया इस अवसर पर शामिल महिलाओं ने भी फाग महोत्सव पर गीत गाते बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आयोजित कार्यक्रम में ओमप्रकाश विश्नोई द्वारा मंच का सफल संचालन किया गया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें