बायतु वृत्त पुलिस की छपरे में खड़ी दो मोटरसाइकिलों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में प्रभावी कार्यवाही।
1 min read
बायतु वृत्त पुलिस की छपरे में खड़ी दो मोटरसाइकिलों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में प्रभावी कार्यवाही।
एससी-एसटी प्रकरण में फरार वृत बायतु पुलिस का टॉप -10 दो हजार रुपए का इनामी अपराधी गिरफ्तार।
AIN BHARAT NEWS RAJASTHAN STATE BURO ASARAF MAROTHI
बालोतरा जिला अंतर्गत बायतु वृत्त पुलिस की बड़ी कार्यवाही, घर के आगे छपरे में खड़ी दो मोटरसाईकिल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वगैरा सहित एससी/एसटी प्रकरण में फरार वृत बायतु पुलिस का टॉप 10 दो हजार रूपए का ईनामी अपराधी टिकमाराम उर्फ टीकम गिरफ्तार। बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु जिलेभर में चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के तहत बालोतरा अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गोपालसिंह भाटी के सुपरवीजन में बायतु वृत्त पुलिस उप अधीक्षक शिव नारायण चौधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घर के आगे छपरे में खड़ी दो मोटरसाईकिल व छपरे पर पेट्रोल डालकर जलाने वगैरा सहित एससी/एसटी प्रकरण में फरार वृत्त बायतु पुलिस का टाॅप -10 दो रूपए का ईनामी अपराधी टिकमाराम उर्फ टीकम को गिरफ्तार करने में बायतु पुलिस द्वारा सफलता हासिल की गई हैं।
