इन्सानियत का परिपालन ही मनुष्य के लिए इस संसार का सबसे बड़ा धर्म है जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
इन्सानियत का परिपालन ही मनुष्य के लिए इस संसार का सबसे बड़ा धर्म है जिला मंत्री राजेश तिवारी
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता शिवेंद्र त्रिपाठी शंकरगढ़ प्रयागराज
।। *इन्सानियत ही मानव समाज की मूल सभ्यता है।इन्सानियत ही किसी मानव की मूल दिव्यता है* ।।
प्रयागराज।इन्सानियत का परिपालन ही मनुष्य के लिए इस संसार का सबसे बड़ा धर्म है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने तेज तर्रार पत्रकार मो० फिरोज़ एवं पिन्टू मोदनवाल से पिन्टू मोदनवाल के निज क्लॉथ्स शॉप खीरी प्रयागराज में कही।गौरतलब हो जिला मंत्री एवं मो० फिरोज तथा पिन्टू मोदनवाल के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं मैत्रिक सम्बन्ध है।जिला मंत्री जब भी खीरी की तरफ से गुजरते हैं तो दोनों ही सम्भ्रान्त जनों से बिना मिले आगे नहीं बढ़ते। आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंसानियत का परिपालन ही मनुष्य के लिए इस संसार का सबसे बड़ा धर्म है क्योंकि इन्सानियत ही मनुष्य की वास्तविक पहचान कराती है और इन्सानियत ही मनुष्य को सत्य एवं न्याय पथ से जोड़ते हुए दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुणों से परिलक्षित करती है जो मनुष्य के प्राप्त मानव जीवन को परिपूर्ण बनाते हुए मोक्ष के मार्ग को प्रशस्त करती है।जिला मंत्री ने आगे कहा कि मनुष्य को यह मानव तन केवल इसलिए मिला है कि वह सत्य एवं न्याय के पथ पर चलकर दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति को अपने हृदय में अभिसिंचित कर मोक्ष को प्राप्त हो इस संसार के जन्म मृत्यु के भव बंधन से मुक्ति पाकर सदा के लिए मोक्ष को प्राप्त हो सके।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि इन्सानियत ही मानव की मूल सभ्यता है,इन्सानियत ही किसी मानव की मूल दिव्यता है।इस साहित्यिक एवं मानवीयकृत परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,हिन्दू महासभा महामंत्री राकेश तिवारी,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,तेज तर्रार पत्रकार मो०फिरोज़ एवं पिन्टू मोदनवाल सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।
