करेलाबाग अंतर्गत करेलाबाग फीडर पर एलटी एबीसी केबल बदलने की वजह से सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
1 min read
करेलाबाग अंतर्गत करेलाबाग फीडर पर एलटी एबीसी केबल बदलने की वजह से सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
AiN भारत न्यूज़ क्राइम रिपोर्ट विधा सागर द्विवेदी की ख़ास रिपोर्ट खबर भी असर भी प्रयागराज
प्रयागराज करेलाबाग बिजली विभाग उपकेंद्र अंतर्गत आज सुबह 11बजे से लेकर शाम 6 बजे तक एलटी एबीसी केबल बदलने का काम बिजली विभाग द्वारा किआ जायेगा जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी अवर अभियंता करेलाबाग साबिर अली ने सभी करेलाबाग अंतर्गत आने वाले सभी बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि सुबह जल्दी उठकर पानी भर ले और बिजली से संबंधित जो भी काम हो उसको सुबह 11 बजे से पहले कर ले ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो
