लेटे हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी महाराज ने सुजावन महादेव मंदिर पर किया जलाभिषेक
1 min read
लेटे हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी महाराज ने सुजावन महादेव मंदिर पर किया जलाभिषेक
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
घुरपुर प्रयागराज।। भिटा सुजावन महादेव मंदिर में लेटे हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत बालवीर गिरी महाराज ने रविवार को सुजावन देव मंदिर पहुंचकर जलाभिषेक किया बाघंबरी गद्दी पीठाधीश्वर महंत बलवीर गिरी महाराज ने सुजावन देव मंदिर के दर्शन पूजन किए मंदिर के महंत व ग्राम प्रधान राजीव गिरी ने ग्राम पंचायत सचिवालय में महन्त बालवीर गिरी महाराज का फुल माल से स्वागत किया तदपश्चात भोजन प्रसाद ग्रहण कर बालवीर गिरी महाराज ने सभी भग्तो को आशीर्वाद दिया और मंदिर के पीठाधीश्वर राजीव गिरी ने तस्वीर सप्रेम भेंट किए इस मौके पर मंदिर के मुख्य पुजारी ज्ञानेंद्र गोस्वामी, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष दिलीप गोस्वामी, विनोद गोस्वामी,अमित गोस्वामी, रामसुंदर निषाद, ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज प्रजापति, पुजारी आगेनद्र गोस्वामी, पप्पू गिरी, यश गोस्वामी, रंजीत निषाद, सोनू यादव, समेत कई लोग मौजूद रहे और सब ग्रामवासी मिलकर महाराज का स्वागत और आशीर्वाद लिए