भाकपा ब्रांच कमेटी रेवासा का चौदहवां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
1 min read
भाकपा ब्रांच कमेटी रेवासा का चौदहवां वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
AIN BHARAT NEWS GHAZIPUR
गाज़ीपुर।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच रेवशा का चौदहवा वार्षिक सम्मेलन स्थानीय शिव मंदिर परिसर में कामरेड भूसी बिंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम पार्टी का झंडा वरिष्ठ साथी सूर्यनाथ जी ने किया। फिर मजलूमो ने मुल्को मुल्को में झंडा लाल उठाया है. का गान हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य अमेरिका सिंह यादव ने कहा कि भा क पा का गठन 26 दिसम्बर 1926 में कनपुर में हुआ।तब से पार्टी ने स्वाधीनता आंदोलन में अप्रतिम कुर्बानी देते हुए अपनी शानदार भूमिका अदा किया।आजादी के बाद जमींदारी उन्मूलन,सार्वजानिक प्रतिष्ठानो के निर्माण,बैंकों के राष्ट्रीयकरण,मनेरेगा कानून,सूचना प्राप्त करने का अधिकार,आदिवासी बनवासी कानून बनवाने में महती भूमिका अदा किया। पार्टी के जिला सह मंत्री ईश्वरलाल गुप्ता ने अनुशासित संगठन निर्माण पर जोर देते हुए कहा कि महंगाई बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,स्वास्थ्य, शिक्षा का सवाल प्रमुख है। भगत सिंह के सपनो का भारत बनाने के लिए मजबूत संगठन कि जरूरत है। ब्रांच मंत्री लल्लन बिंद ने सांगठनिक, कार्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।जिस पर डॉक्टर शिवमूरत,सुरेश विश्वकर्मा, बाँझारू,सुमित्रा देवी,मुन्नीलाल आदि ने बहस में हिस्सा लिया।सम्मेलन में लल्लन बिंद मंत्री, सुरेश विश्वकर्मा सह मंत्री,एवं मुन्नीलाल कोषाध्यक्ष सर्व सम्मत चुने गये।