कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन व्यक्ति को एकदिन उच्च शिखर पर अवश्य पहुँचाती है जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन व्यक्ति को एकदिन उच्च शिखर पर अवश्य पहुँचाती है जिला मंत्री राजेश तिवारी
।। कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही मानव जीवन का चाँद है।कर्म हो सत्य एवं न्याय पर आधारित तो मानव जीवन आबाद है ।।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कोरांव प्रयागराज।कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन व्यक्ति को एक दिन उच्च शिखर पर अवश्य पहुँचाती है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ० राम जी प्रजापति से अपनी पूरी टीम सहित दिनांक 30.03.2025 को हुए आइडियल पत्रकार संगठन सम्मान सम्मेलन में श्री प्रजापति को आइडियल पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर कही।गौरतलब हो दिनांक 30.03.2025 को आइडियल पत्रकार संगठन सम्मान सम्मेलन जारी बाजार प्रयागराज के स्वागत रेस्टोरेंट में आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि सदस्य राज्य पिछड़ा आयोग वर्ग आयोग प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ राम कृष्ण सिंह पटेल रहे एवं विशिष्ट अतिथियों में आइडियल पत्रकार संगठन से राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा शंकर प्रजापति,राष्ट्रीय संरक्षक मोहन धनराज,केन्द्रीय संयुक्त सचिव जमुना चह्वाण,प्रदेश अध्यक्ष महाराष्ट्र संजय राय,भारतीय किसान यूनियन भानु राष्ट्रीय महासचिव डॉ० वी०के० सिंह,प्रदेश संगठन मंत्री किसान यूनियन राकेश सिंह,एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज जिला मंत्री राजेश तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला रहे और साथ ही साथ संगठन के बहुत से पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय समाजसेवियों सहित तमाम गणमान्य जनों का जमावड़ा लगा रहा।इस सम्मान सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकार डॉ० राम जी प्रजापति को सर्व सम्मति से आइडियल पत्रकार संगठन उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया।जब यह खबर एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी को सुनने को मिली तो उनके खुशी का ठिकाना नही रहा।जिला मंत्री अपनी पूरी टीम सहित डॉ० श्री प्रजापति स्वागत सम्मान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन व्यक्ति को एक दिन उच्च शिखर पर अवश्य पहुँचाती है क्योंकि कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन कभी व्यर्थ नही जाती।जिला मंत्री आगे यह भी कहा कि डॉ० श्री प्रजापति सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति इनके आत्मिक आभूषण हैं।डॉ० श्री प्रजापति एक नेकदिल इन्सान हैं लोगों के प्रति प्रेम एवं सेवा सत्कार इनके इन्सानियत को चार चाँद लगाते हैं एवं पत्रकारिता जगत में इनकी तीखी कलम इस प्रकार चलती है जो पाठकों को अचम्भित कर जाती है।इन्हीं विशेष गुणों ने डॉ० श्री प्रजापति को आज इस मुकाम पर पहुँचाया है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि कठिन परिश्रम एवं सच्ची लगन ही मानव जीवन का चाँद है,कर्म हो सत्य एवं न्याय पर आधारित तो मानव जीवन आबाद है।जिला मंत्री द्वारा डॉ० श्री प्रजापति का स्वागत सम्मान करते समय जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला,वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं मोहित गौंड सहित आस पास बहुत से पत्रकार बन्धु एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।