कल प्रयागराज आएंगे CM योगी
1 min read
कल प्रयागराज आएंगे CM योगी
निषादराज की जयंती पर है कार्यक्रम; जनसभा को संबोधित करेंगे
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो चीफ सतीश द्विवेदी प्रयागराज
प्रयागराज। कल 3 अप्रैल को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर धाम आ रहे हैं। वह यहां निषादराज की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे वह यहां पर रहेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। यह आयोजन नवनिर्मित निषादराज पार्क में हो रहा है। यहां तैयारियां तेजी से चल रही है। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। रामायण मेला समिति की तरफ से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, विधायक पीयूष रंजन निषाद समेत अन्य निषाद समाज के नेता यहां कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हैं।- लगेगी प्रदर्शनी, लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित- मुख्यमंत्री यहां सरकार की योजानाओं का लाभ पाने वाले कुछ लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। जनसभा को संबोधित करेंगे। पुलिस आयुक्त तरूण गाबा, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के द्वारा मंगलवार को कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होंने निषादराज पार्क, हेलीपैड, जनसभा स्थल, प्रदर्शनी स्थल, ओडीओपी स्टॉल एवं पार्किंग व अन्य स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड व अन्य स्थलों पर साफ-सफाई, भीड़ प्रबंधन, यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, सीडीओ गौरव कुमार ने विकास भवन में बैठक कर अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है।