मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो अहंकार को छोड़ दें : अध्यक्ष
1 min read
मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो अहंकार को छोड़ दें : अध्यक्ष
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का स्थापना दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस दौरान नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत ने कहा कि एक अहंकारी व्यक्ति एक कमरे में सोता है लेकिन उसका अहंकार पूरे घर में फैलता है। उन्होंने एक कविता की पंक्तियों को कोट करते हुए कहा कि हताशा में एक व्यक्ति बैठा हुआ था, मैं उस व्यक्ति को नहीं जानता लेकिन हताशा को जानता था। मैं उसके पास गया और हाथ पकड़ कर उठाया। वह व्यक्ति मुझे नहीं लेकिन हाथ को जनता था। हम साथ चले, एक-दूसरे को नहीं जानते थे लेकिन साथ चलना जानते थे। अध्यक्ष ने कर्मचारियों और अफसरों को संदेश देते हुए कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो अहंकार को छोड़ दें। – आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. केपी पांडेय ने अपने कार्यकाल के कुछ उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि आयोग पर भले ही तमाम आरोप लगते रहे हैं लेकिन आयोग हमेशा पारदर्शी तरीके से काम करता आया है और वर्तमान अध्यक्ष इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। इस अवसर पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। -108 डॉक्टरों की टीम ने की जांच- चिकित्सा शिविर में 108 डॉक्टरों की टीमों ने कर्मचारियों, अफसरों व उनके परिवार वालों को स्वास्थ्य परीक्षण किया। वहां एलोपैथिक, आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक डॉक्टरों की टीम मौजूद थी। स्वास्थ्य परीक्षण शिवर में मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर के बाद शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
