September 11, 2025 04:20:11

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

शिव तांडव स्त्रोत सुनाकर मासूम श्रीश बाहुबली ने सीएम योगी को किया मंत्रमुग्ध, इनाम में मिली…

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

शिव तांडव स्त्रोत सुनाकर मासूम श्रीश बाहुबली ने सीएम योगी को किया मंत्रमुग्ध, इनाम में मिली…

 

AiN भारत न्यूज़ संवाददाता गजेन्द्र पांडेय कौंधियारा प्रयागराज

 

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी आने से पहले प्रयागराज गए थे। यहां उनके साथ-साथ रहे एक नन्हें बालक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। त्रिपुंड लगाए सीएम योगी के साथ गंगा पूजन से लेकर निषादराज जयंती के उपलक्ष्य में शृंग्वेरपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भी साथ-साथ नजर आया। अपनी आभा से तो बच्चे ने लोगों को आकर्षित ही किया मंच पर जब उसने माइक पकड़ा तो हर कोई हैरान रह गया। उसके मुख से शिव तांडव स्त्रोतम सुनकर तो सीएम योगी भी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मासूम का नाम श्रीश बाहुबली है। सीएम जब मंच पर आए तो यह मासूम इलाहाबाद पश्चिमी विधायक सिद्धार्थनाथ सिंह के बगल में बैठा था। सीएम आए तो बच्चे को इशारा करके अपने पास बुला लिया। अभी उससे कुछ बात ही करते कि उसका प्रतिभा का दर्शन करने का मौका मिल गया। उसने माइक पकड़ा और बेहद कठिन कहे जाने वाले शिव तांडव स्रोत को इतनी शुद्धता के साथ आसानी से सुना दिया कि हर कोई चौंक गया। सीएम योगी ने उसे तत्काल अपने पास रखी चॉकलेट इनाम में दी। यूकेजी में पढ़ने वाले इस बच्चे के पिता अरुण द्विवेदी शृंग्वेरपुर धाम से लंबे समय से जुड़े हैं। उन्होंने शृंगी ऋषि की 308 फीट ऊंची प्रतिमा की मांग रखी थी। बच्चे ने बताया कि उसने अपने पिता से ही यह सब सीखा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भाजपा और निषाद पार्टी की मित्रता को प्रभु श्रीराम और निषादराज जैसी बताया। सीएम ने कहा कि हजारों वर्ष पहले जब मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम पिता के वचन को पूर्ण करने के लिए भरद्वाज ऋषि से मिलने के लिए निकले तो सबसे पहले यही शृंगी ऋषि और माता शांता के आश्रम में पहुंचे। यहीं उनकी अपने बालसखा निषादराज से मुलाकात हुई। निषादराज ने उन्हें अपने महल में रहने के लिए कहा तो पिता का वचन बताकर भगवान राम ने मना कर दिया। निषादराज ने भगवान को न सिर्फ गंगा पार कराई, बल्कि यमुना पार कराकर चित्रकूट तक ले गए, यह मित्रता का अद्भुत संगम था। ऐसी ही मित्रता अब भाजपा और निषाद पार्टी की है। इससे पूर्व शृंग्वेरपुरधाम पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने पहले निषादराज और भगवान श्रीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन किया। निषादराज पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके बाद मंच पर आए सीएम ने सभा को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज में इतना बड़ा महाकुम्भ हुआ तो आज वो मां गंगा, भगवान प्रयागराज, द्वादश माधव, भरद्वाज मुनि और नागवासुकि महाराज के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने आए हैं। सीएम ने कहा कि अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना अच्छा है। पहले की सरकारों ऐसा नहीं करती थीं। ऐसा करने से उनका वोट बैंक खिसकता था लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार ऐसा कर रही है। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने महाकुम्भ से पूर्व जब इस प्रतिमा का लोकार्पण किया था तो उनका (सीएम का) मन यहां आने का था लेकिन महाकुम्भ की तैयारी की व्यस्तता के कारण वो यहां नहीं आ सके थे। लेकिन वह जब भी इस रास्ते से गुजरते थे तो प्रतिमा को देखकर खुशी होती थी। तब नहीं आ सके, लेकिन आज यहां आए तो सुखद अनुभूति है। सीएम ने कहा कि अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन पूर्वजों की विरासत को अक्षुण्ण बनाने वाले अमरता को प्राप्त करते हैं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें