हीट वेव को लेकर अस्पतालों में तैयारी का निर्देश
1 min read
हीट वेव को लेकर अस्पतालों में तैयारी का निर्देश
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। गर्मी को बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बावत सोमवार को सर्किट हाउस में डीएम रविंद्र कुमार मंदार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में हीट वेव व पेयजल की तैयारियों को लेकर विशेष चर्चा की गयी। डीएम ने कहा कि हीट वेव प्रबंधन के लिए स्वास्थ्य, पशुपालन, नगरीय निकाय, पंचायती राज, शिक्षा, परिवहन, मनरेगा, वन, अग्निशमन, विद्युत विभाग के जिम्मेदारियां तय की गयी हैं। साथ ही आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय रखने, सीएचसी, पीएचसी में आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने व 24 घंटे क्रियाशील रखने का निर्देश दिया। डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशु केन्द्रों पर आवश्यक दवाओं के भंडारण व पशुओं के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध कराने के लिए कहा। ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों पर जरूरत के अनुसार पानी के टैंकरों आदि की व्यवस्था किए जाने के लिए कहा।
