करछना थाना क्षेत्र में गंगा नदी से दिनदहाड़े बिना परमिशन निकाली जा रही बालू
1 min read
करछना थाना क्षेत्र में गंगा नदी से दिनदहाड़े बिना परमिशन निकाली जा रही बालू
पुलिसिया परमिट पर हो रहा गंगा नदी में धड़ल्ले से खनन, खनन विभाग मौन
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
प्रयागराज । करछना तहसील व थानान्तर्गत गंगा नदी में राजस्व विभाग, खनन विभाग मौन करछना थाना क्षेत्र के डीहा, कबरा, लंकापुरी, आदि डीहा, लकांपुरी घाट पर बालू का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है ।
जानकारी के बाद भी संबन्धित अधिकारी मौन है । जिसके चलते खनन माफियाओं का बोलबाला है ।
सूत्रों की माने तो इसमें खनन विभाग पूरी तरफ लिप्त है। तहसील व पुलिस प्रशासन जुटे जानबूझ कर कुछ नहीं करते । सभी विभाग मिलकर उड़ा रहे है योगी सरकार की जीरो टोलरेन्स भष्ट्राचार की धज्जियां ।