एक शिक्षक की शिक्षकी ही राष्ट्र नव-निर्माण की नींव है जिला मंत्री राजेश तिवारी
1 min read
एक शिक्षक की शिक्षकी ही राष्ट्र नव-निर्माण की नींव है जिला मंत्री राजेश तिवारी
।।शिक्षा धनम सर्व धनम प्रधानम।शिक्षा से ही विज्ञान बने जो उड़े गगन विमानम।
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
कोरांव प्रयागराज।एक शिक्षक की शिक्षकी ही राष्ट्र नव-निर्माण की नींव है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य श्री कृष्णा प्रसाद शर्मा इण्टरमीडिएट कॉलेज कठौली मेजा प्रयागराज शशेन्द्र कुमार द्विवेदी से अपने निज निवास बकचून्दा मेजा रोड प्रयागराज में कही।खबर का विश्लेषण कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ शिक्षाविद व प्रधानाचार्य श्री कृष्णा प्रसाद शर्मा इण्टरमीडिएट कॉलेज कठौली मेजा प्रयागराज श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं शैक्षणिक सम्बन्ध हैं क्योंकि जिला मंत्री का पिछला जीवन शिक्षा जगत से ही जुड़ा रहा है।जिला मंत्री भी ऊषा माण्टेसरी स्कूल मेजा रोड प्रयागराज के प्रधानाचार्य रह चुके हैं।आज जिला मंत्री के पढाएं हुए छात्र-छात्राएं आई०ए०एस०/पी०सी०एस की परीक्षा उत्तीर्ण कर सरकारी सेवा में उच्च पदस्थ हो देश की सेवा कर रहे हैं।जिला मंत्री के उस समय का शैक्षणिक कार्यकाल अद्भुत एवं अकल्पनीय रहा क्योंकि जिला मंत्री ने अपने छात्र-छात्राओं को भौतिक शिक्षा के साथ ही साथ आध्यात्मिक शिक्षा का भी विस्तृत ज्ञान प्रदान किया करते थे।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य श्री दुबे महान ईश्वरभक्त के साथ ही साथ सत्य एवं न्याय पथगामी हैं एवं दया,प्रेम,परोपकार एवं सहानुभूति के गुणों से श्री दुबे परिलक्षित हैं।गणित एवं विज्ञान विषयों का छात्र-छात्राओं में ज्ञान का प्रकाश प्रवाहित कर विद्यार्थियों को इन विषयों के अनुरुप सुयोग्य बनाते हैं।जिला मंत्री ने आगे कहा कि शिक्षा से ही किसी राष्ट्र को विकसित बनाया जा सकता है न कि धन दौलत या संख्या बल से।जब शिक्षा का उत्तम संचार ही किसी राष्ट्र में नही रहेगा तो उस राष्ट्र का धन दौलत और संख्या बल शिक्षा के अभाव में स्वतः ही नष्ट हो जाएगा।इसलिए किसी राष्ट्र का आत्मनिर्भर बनना एवं विकसित होना उस राष्ट्र के अच्छी शिक्षा एवं जन मानस में अच्छे संस्कार पर निर्भर करती है।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि शिक्षा धनम सर्व धनम प्रधानम,शिक्षा से ही विज्ञान बने जो उड़े गगन विमानम। इस साहित्यिक एवं शैक्षिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ शिक्षाविद एवं प्रधानाचार्य श्री कृष्णा प्रसाद शर्मा इण्टरमीडिएट कॉलेज कठौली मेजा प्रयागराज शशेन्द्र कुमार दुबे एवं जिला मंत्री के परिवारी जन आस पास मौजूद रहे।