September 18, 2025 10:32:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बैसाखी सजृना दिवस की लख-लख बधाईया-सरदार पतविंदर सिंह

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बैसाखी सजृना दिवस की लख-लख बधाईया-सरदार पतविंदर सिंह

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

भारतीय संस्कृति सभ्यता का ऐतिहासिक दिन।

 

प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बैसाखी का पर्व हमें आत्मसंयम और मिलन का संदेश भी देता है बैसाख के महीने में प्रकृति निखर उठती है फूलों की कली-कली मुस्कुराने लगती है।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि बैसाखी केवल किसानों का पर्व नहीं है यह वह ऐतिहासिक दिन है,जब दसवे गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने खालसा पंथ की स्थापना की थी बैसाखी का ही पावन दिन था,जब दशम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने आनंदपुर साहिब में एक विशाल सभा का आयोजन किया था उन्होंने वहां उपस्थित संगत को संबोधित करते हुए आहावन किया ‘जो भी मुझे से अपनी अटूट भक्ति,और पूर्ण समर्पण को सिद्ध करना चाहता है वह अपना शीश अर्पित करें ‘हजारों की उस सभा में सन्नाटा छा गया उस समय पर पांच वीर आगे आए और उन्होंने पूर्ण निष्ठा से कहा ‘हम अपने प्राण आपको समर्पित करते हैं’ यही पांच सिह है आगे चलकर “पंच प्यारे” कहलाए और खालसा पंथ की नीव पड़ी यही पंथ साहस,बलिदान और धर्म रक्षा का प्रतीक बना।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि यह दिन हमें अपने भीतर झांकने का अवसर देता है कि हम केवल शरीर से नहीं बल्कि मन और आत्मा से भी सशक्त बने,निर्भीक,कर्तव्य निष्ठा और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने वाले बने ।

हम देखें कि कहीं हमारे मन में कोई अशुद्धियां तो नहीं है यदि है तो उन्हें सत्य,ज्ञान,चिंतन,ध्यानमय दृष्टिकोण,गुरुओं एवं शास्त्रों द्वारा प्रदत्र दिव्य ज्ञान से दूर करें।

क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अन्त कहा कि यह दिन हमें स्मरण कराता है कि जीवन कठिन हो सकता है,जीवन चुनौतियां देता है जीवन इन्हीं कठिन परिस्थितियों से जूझने और उसका समाधान निकालने के लिए बुद्धिमत्ता और ज्ञान आवश्यक है। ऐसी प्रार्थना है कि यह वैसाखी हम सबको वह प्रदान करें,जिसकी हमें वास्तव में आवश्यकता है शांति,ज्ञान और आत्मबोध।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें