September 18, 2025 08:36:12

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्रयागराज में छात्र की मौत पर इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में हंगामा, प्राचार्य कक्ष में लगाया ताला

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्रयागराज में छात्र की मौत पर इविंग क्रिश्चियन कॉलेज में हंगामा, प्राचार्य कक्ष में लगाया ताला

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

प्रयागराज। इविंग क्रिश्चियन कालेज (ईसीसी) में बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र अमन यादव की यमुना नदी में डूबने से बुधवार को मौत हो गई थी। इससे छात्रों में नाराजगी है। गुरुवार की सुबह कालेज परिसर में हंगाम शुरू कर दिया। नाराज छात्रों ने प्राचार्य के कक्ष में ताला लगा दिया। शिक्षकों को परिसर में घुसने नहीं दिया। छात्र कालेज प्रशासन और एनसीसी इकाई पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। 18 वर्षीय अमन ने नेवल एनसीसी भी लिया था।

छात्र एनसीसी के एएनओ एसोसिएट एनसीसी आफिसर को बर्खास्त करने की मांग की और मृत छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। अमन के परिजनों का कहना है कि वह 27 मार्च से तैराकी सीखने जाता था, लेकिन उसे कभी लाइफ जैकेट नहीं दी गई। प्रशिक्षक राजेश निषाद की जगह अन्य लोग तैराकी सिखा रहे थे, जिनके पास आवश्यक योग्यता नहीं थी। बता दें कि अमन उनका इकलौता बेटा था, जो इविंग क्रिश्चियन कालेज में बीएससी द्वितीय वर्ष का छात्र था। बुधवार सुबह अमन साइकिल लेकर घर से कालेज के निकला। शाम करीब चार बजे मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के गऊघाट पर यमुना में तैराकी सीखने के लिए पहुंचा। वह दूसरे लड़कों के साथ यमुना नदी में तैराकी सीख रहा था, कि अचानक गहरे पानी में चला गया। शोर सुनकर जब तक कुछ तैराक बचाने के लिए पहुंचे लेकिन वह डूब गया। खबर पाकर गोताखोर पहुंचे और किसी तरह शव को बाहर निकाला। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तब तक वहां घरवाले भी पहुंच गए और शव देख बिलख पड़े।

परिवार वालों ने बताया कि फीस जमा करने के बाद अमन ने 27 मार्च से तैराकी सीखने के लिए जा रहा था। कोच राजेश निषाद उसे तैराकी सिखाते थे। बड़ी बहन का आरोप है कि तैराकी सिखाने के दौरान अमन को लाइफ जैकेट नहीं दी जाती थी। ट्रेनर की बजाय दूसरे लोग तैराकी सिखाते थे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें