सोनवै के संविलयन स्कूल में स्कूल चलो अभियान:बच्चों ने लगाए शिक्षा के अधिकार के नारे, कार्यक्रम में शिक्षक हुए शामिल
1 min read
सोनवै के संविलयन स्कूल में स्कूल चलो अभियान:बच्चों ने लगाए शिक्षा के अधिकार के नारे, कार्यक्रम में शिक्षक हुए शामिल
AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
बारा प्रयागराज। यमुनानगर के सोनवै के संविलयन स्कूल में गुरुवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत एक प्रभावशाली रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के महत्व को उजागर करना और अभिभावकों को अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित करना था। विद्यालय परिसर से शुरू हुई यह रैली ग्राम सभा सोनवै की विभिन्न गलियों से होते हुए पुनः स्कूल में समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चों ने अपने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर शिक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। बच्चों ने प्रभावशाली नारे लगाए, जिनमें ‘आधी रोटी खाएंगे, स्कूल जरूर जाएंगे’ और ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो’ जैसे नारे शामिल थे। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अमित प्रसाद, शिक्षामित्र चद्रंशेखर के साथ शिक्षिकाएं सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे। इस पहल ने स्थानीय समुदाय में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।