नंदगंज स्टेशन चौराहा पर सार्वजनिक हैंड पंप न होने से पानी के लिए भटकना पड़ता हैं यात्रियों को

नंदगंज स्टेशन चौराहा पर सार्वजनिक हैंड पंप न होने से पानी के लिए भटकना पड़ता हैं यात्रियों को
ग़ाज़ीपुर।नंदगंज बाजार के स्टेशन चौराहा पर प्राईवेट और रोड़वेज बस स्टैंड होने के कारण इस भीषण गर्मी में यात्रियों के लिए सार्वजनिक हैंडपंप की व्यवस्था नहीं है।जिससे यात्री पीने के पानी के लिए इधर उधर भटकते रहते है।मजबूर होकर यात्री को अपनी प्यास बुझाने के लिए दुकानों से बोतल का पानी खरीदना पड़ता है।जिससे यात्रियों की आर्थिक क्षति होती है।
यात्रियों का कहना है कि बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड आने पर इस भीषण गर्मी में पीने के पानी की व्यवस्था न होने पर छोटे— छोटे बच्चों आदि को दुकानों से पीने का पानी खरीद कर प्यास बुझाना पड़ता है।
उक्त चौराहे के नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सार्वजनिक हैंड पंप की व्यवस्था की जाय।