अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज में रोष: प्रयागराज में अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति धूमनगंज थाना में सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
1 min read
                अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज में रोष: प्रयागराज में अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति धूमनगंज थाना में सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग
Ain भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज
प्रयागराज। मथुरा में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर दिए गए आपत्तिजनक बयान का विरोध तेज हो गया है। प्रयागराज में ब्राह्मण समाज के लोगों और अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति ने धूमनगंज थाने को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश गौतम ने कहा कि अनुराग कश्यप ने अपनी जुवान के माध्यम से ब्राह्मणों का अपमान किया है। उन्होंने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। साथ ही कहा कि ऐसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए। यह केवल ब्राह्मणों की नहीं, बल्कि सनातन धर्म की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में किसी का भी अपमान करना गलत है। अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति ने अनुराग कश्यप की भाषा को पूरी तरह से अनुचित बताया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश गौतम ने चेतावनी दी है कि जब तक अनुराग कश्यप के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक देश भर का ब्राह्मण समाज और सनातन धर्म के लोग चुप नहीं बैठेंगे। ब्राह्मण समाज का गुस्सा अनुराग कश्यप के खिलाफ और तेजी से बढ़ता जा रहा है अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश गौतम ने कहा कि लगातार फिल्म निर्माता के खिलाफ प्रदर्शन और आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने धूमनगंज थाना प्रभारी राय से कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन देने वाले अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित ओमप्रकाश गौतम, राष्ट्रीय महामंत्री पंडित नरेंद्र कुमार द्विवेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित उमाकांत उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित राधेश्याम तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित रमेश द्विवेदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री पंडित राकेश शुक्ला, राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित शुभ विकास पाठक, कार्यक्रम संयोजक पंडित निरंकार त्रिपाठी, कार्यक्रम शासन आयोजक पंडित धनी शर्मा, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रतिनिधि पंडित राम शुक्ला, पंडित सत्येंद्र शर्मा, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पंडित आदित्य तिवारी, प्रदेश महामंत्री पंडित कृष्ण मोहन त्रिपाठी, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित विजय शंकर पांडे, विजय शुक्ला मिडिया प्रभारी,अखिल भारतीय भगवान परशुराम एकता समिति के तमाम सदस्य मौजूद रहे
