मौत के दूत बनाकर दौड़ रहे ओवरलोड राखड़ के वाहन
1 min read
                ब्रेकिंग न्यूज़
मौत के दूत बनाकर दौड़ रहे ओवरलोड राखड़ के वाहन
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता विनीत द्विवेदी शंकरगढ़ प्रयागराज
राम भवन चौराहा शंकरगढ़ से गुजर रहे इन भारी वाहनों से आने जाने वालों को हो रही परेशानी
टाइम निर्धारित न होने की वजह सेअसमय कभी भी सरपट आड़ा तिरछा भाग रहे ओवरलोड राखड़ के वाहन
एनटीपीसी मेजा कोहड़ारघाट ,एनटीपीसी रिहंद नगर से राखड़ लगकर राम भवन चौराहा शंकरगढ़ से गुजर रहे भारी वाहन
आए दिन हो रहे हादसे,सड़क की हालत हो रही खस्ताहाल, एनजीटी के नियमों का भी नहीं हो रहा पालन
स्कूली बच्चों को आने जाने में हो रही परेशानी अभिभावकों को सता रही चिंता उनके बच्चों के साथ हो ना जाए हादसा
आज दिन में एक भारी वाहन का हो गया था राम भवन चौराहे शंकरगढ़ पर पेट्रोल खत्म,उत्पन्न हो गई थी जाम की स्थिति, लोगों के किया घंटों परेशानियों का सामना
परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस भी नहीं दे रही इन ओवरलोड फर्राटा भर रहे वाहनों पर ध्यान नहीं लगा रही अंकुश
आखिर किसके सह पर हो रहा इन भारी यमदूतों का परिवहन
परिवहन विभाग एवं स्थानीय पुलिस द्वारा नहीं लगाया गया अंकुश तो जल्द ही स्थानी लोग करेंगे राम भवन चौराहा शंकरगढ़ में चक्का जाम
