November 4, 2025 08:20:52

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

सत्य ही इस सृष्टि का रचनाकारक एवं पालनहार भी है।ॐ ही सृष्टि का व्योम है और सत्य ही सृष्टि का प्रलयकारक भी है

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

सत्य ही इस जगत का सृष्टिसृजनकर्ता एवं प्रलयदाता भी है जिला मंत्री राजेश तिवारी

 

।। सत्य ही इस सृष्टि का रचनाकारक एवं पालनहार भी है।ॐ ही सृष्टि का व्योम है और सत्य ही सृष्टि का प्रलयकारक भी है

 

AiN भारत न्यूज़ का क्राइम रिपोर्टर विद्यासागर द्विवेदी प्रयागराज

 

 

प्रयागराज।सत्य ही इस जगत का सृष्टिसृजनकर्ता एवं प्रलयदाता भी है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान यूनियन किसान संघ प्रयागराज के जिला संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह(मुन्ना भईया) से उनके ग्राम पंचायत कुर्की कलां मेजा प्रयागराज के सिविलियन विद्यालय के पास कही। गौरतलब हो जिला मंत्री एवं श्री सिंह(मुन्ना भईया) के बीच बहुत ही घनिष्ठतम पारिवारिक एवं आध्यात्मिक सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री जब भी इधर से गुजरते हैं तो बिना श्री सिंह से मिले कभी आगे नही बढ़ते और दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक दूसरे के सुख-दुःख में अवश्य सहभागिता करते रहते हैं।आपसी सौहार्दपूर्ण साहित्यिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्य ही इस जगत का सृष्टिसृजनकर्ता एवं प्रलयदाता भी है क्योंकि सम्पूर्ण सृष्टि सत्य के ही अधीन होकर चलायमान है और जैसे जैसे इस सृष्टि से सत्य कम होता जाएगा वैसे वैसे सृष्टि भी विनाश की ओर बढ़ती जाएगी।ईश्वर ने मानव की संरचना इसीलिए किया है कि वह विषम से विषम परिस्थित में सत्य का दामन न छोड़े चाहे उसे अपने प्राण ही क्यों न गवाने पड़े।बाकी मनुष्य के कर्मानुसार उसे आगे की योनि ईश्वर स्वतः प्रदान करेगा।यदि किसी पापिष्ट ने छल करके किसी सत्यनिष्ठ व्यक्ति का वध किया है तो ईश्वर उसे दण्ड देने हेतु एक सत्यनिष्ठ व्यक्ति को हरसु ब्रह्म एवं सुदिष्ट बबा महराज के पद से नवाजकर उस पापिष्ट व्यक्ति का सर्वनाश करा देंगे परन्तु मनुष्य अपने स्वार्थ एवं माया मोह में अन्धा हो झूठ पर झूठ बोलते हुए पाप कर्म में लिप्त होता जाता है जिसका नाम कलयुग है और कलयुग का विनाश करने हेतु सत्य रुपी ईश्वर सृष्टि का विनाश कर नवसृष्टि में सतयुग प्रदान करेंगे।जिला मंत्री ने आगे अपने व्यक्तव्य में यह भी कहा कि सत्य ही सृष्टि का रचनाकारक एवं पालनहार भी है,ॐ ही सृष्टि का व्योम है और सत्य ही सृष्टि का प्रलयकारक भी है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक परिचर्चा के दौरान जिला मंत्री के साथ वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान यूनियन किसान संघ प्रयागराज के संगठन मंत्री शिव शंकर सिंह(मुन्ना भईया),वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,आचार्य प्रकाशानन्द महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं अजय कुमार विश्वकर्मा सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें