November 4, 2025 15:45:49

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

प्राइवेट बस के कंडक्टर द्वारा मनमानी किराया वसूलने पर प्रतिदिन यात्रियों और कंडक्टर में होती है कहासुनी

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

प्राइवेट बस के कंडक्टर द्वारा मनमानी किराया वसूलने पर प्रतिदिन यात्रियों और कंडक्टर में होती है कहासुनी

 

 

ग़ाज़ीपुर।प्राइवेट बस के कंडक्टर किराए को लेकर आए दिन यात्रियों के साथ बदसूलकी करते है। प्राइवेट बस का स्टैंड कबीर मठ लहरतारा वाराणसी में है।

ग़ाज़ीपुर लंका से लहरतारा वाराणसी जाने वाली प्राइवेट बस पर नंदगंज से जब यात्री बैठते है तो लहरतारा वाराणसी जाने के लिए 80रुपया प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है वही जब रिंग रोड चिरई गांव ब्लॉक पर कोई यात्री उतरता है तब भी 80रुपया ही लेते है। जबकि चिरई गांव ब्लॉक का किराया 60रुपया है ।इसी को लेकर रोजाना यात्री और कंडक्टर में कहासुनी होती है।इतना ही नहीं महिला और बुजुर्ग यात्री से जबरदस्ती चिरईगांव ब्लॉक रिंग रोड तक 80रुपया ले लेते है।न देने पर उन यात्रियों को रास्ते में ही उतार देते है।वही हाल वापसी में जो यात्री चिरई गांव ब्लॉक से नंदगंज आने के लिए चढ़ते है उनसे भी लहरतारा वाराणसी का किराया लेते हैं।इसी को लेकर रोजाना यात्री और कंडक्टर में अधिक किराया लेने पर कहासुनी और अशब्दों तक का प्रयोग होने लगता है।

नंदगंज क्षेत्र के प्राइवेट बस से यात्रा करने वाले यात्री संजय,पंकज,रमेश, शाहिद, रेनू,मीना,उमर आदि ने बताया कि नंदगंज से वाराणसी जाने वाली प्राइवेट बस से यात्रा करते है और आशापुर, पांडेयपुर आदि जाने के लिए चिरईगांव ब्लॉक रिंग रोड पर उतर जाने पर लहरतारा वाराणसी तक का किराया वसूलते है।

यात्रियों ने प्राइवेट बस यूनियन से मांग किया है कि जिस स्थान का जो किराया यूनियन द्वारा निर्धारित किया गया है वहीं किराया यात्रियों से लिया जाय।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें