केमिस्टों ने पहलगाम में निहत्थे मारे गए पर्यटकों के प्रति कैन्डिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया , भारत सरकार से आतंकवाद समाप्त करने की मांग की
                केमिस्टों ने पहलगाम में निहत्थे मारे गए पर्यटकों के प्रति कैन्डिल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया , भारत सरकार से आतंकवाद समाप्त करने की मांग की
ग़ाज़ीपुर।शुक्रवार की शाम को ड्रग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी,केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और उ. प्र.मेडिकल सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की ओर संयुक्त रूप से पहलगाम कश्मीर में देश के 26 पर्यटक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसी के परिपेक्ष में दवा व्यवसाई आमघाट कालोनी में इक्कठा होकर सर्व प्रथम दो मिनट का मौन रख कर शहीद हुएं पर्यटकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आमघाट कालोनी से कैन्डिल मार्च निकाल कर मिश्र बाजार के तिराहे पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति तक पहुंच कर समाप्त किया।केमिस्ट भाईयो ने भारत सरकार से मांग किया कि प्रायोजित आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया जाय।कैन्डिल मार्च में अजय सर्राफ, अश्विनी राय, प्रदीप कुशवाहा,आशीष कुमार, नागमणि मिश्रा, ब्रजेश पांडेय,विपिन मिश्रा,भानु प्रताप सिंह,अफजल आदि केमिस्ट और मेडिकल प्रतिनिधि शामिल थे।
