September 17, 2025 05:19:26

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के 9 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक और 135 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर रचा इतिहास

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मां शिवकुमारी शुक्ला इण्टर कॉलेज लालापुर के 9 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक और 135 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर रचा इतिहास

 

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

 

मानसी द्विवेदी ने हाईस्कूल में 94 प्रतिशत अंक व शशि सिंह और मुस्कान तिवारी

ने इण्टरमीडिएट में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में लहराया परचम

 

हाईस्कूल के 89 और इण्टरमीडिएट के 46 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया

 

हाईस्कूल के 199 और इण्टरमीडिएट के 204 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी (First Position) में उत्तीर्ण हुए

 

मां शिवकुमारी शुक्ला इंटर कॉलेज भटपुरा लालापुर के हाईस्कूल की छात्रा मानसी द्विवेदी पुत्री श्री कमल किशोर द्विवेदी निवासी नौढ़िया तरहार ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंशिका मिश्रा पुत्री श्री ओमप्रकाश मिश्रा ग्राम महेरा तरहार ने 93 प्रतिशत एवं कृति विश्वकर्मा पुत्री श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा निवासी महेरा तरहार ने भी 93 प्रतिशत और आकांक्षा द्विवेदी पुत्री श्री सुभाष कुमार द्विवेदी निवासी नौढ़िया तरहार भी 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। इसी क्रम में स्वस्ती द्विवेदी पुत्री श्री धनंजय द्विवेदी ग्राम अमिलिया तरहार ने 92 प्रतिशत और शिवानी उपाध्याय पुत्री श्री बसंत उपाध्याय ने भी 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में सत्येंद्र यादव पुत्र श्री निरंजन यादव ग्राम रेही बैजला ने 91 प्रतिशत व मधु त्रिपाठी पुत्री श्री राकेश नाथ त्रिपाठी ग्राम ओठगी तरहार 91 प्रतिशत और नम्रता यादव पुत्री श्री रामशेखर यादव ग्राम डेरा बारी भी 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर रहे ,इसी क्रम में प्रिया मिश्रा पुत्री श्री सूर्य प्रकाश मिश्रा ग्राम महेरा तरहार ने 90प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।

अम्बुजानंद शुक्ला और राज शुक्ला व महिमा द्विवेदी व ममता प्रजापति एवं पायल द्विवेदी और खुशी द्विवेदी आदि ने 89% अंक प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया। वैष्णवी तिवारी निवासी अमिलिया ने 88% अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया।

अभिषेक कुमार और किरन देवी एवं दीपांजलि पाण्डेय आदि ने 87% प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। श्रेया द्विवेदी ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया। रागिनी शुक्ला और श्वेता साहू और शिव सागर यादव एवं प्रियंका साहू और मुस्कान ओझा एवं अभिषेक चौधरी ने आदि ने 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से टॉप टेन में अपना स्थान बनाया।

 

इण्टरमीडिएट की छात्रा शशि सिंह पुत्री श्री धर्म सिंह निवासी डेराबारी और मुस्कान तिवारी पुत्री श्री रूद्रमणि तिवारी निवासी अमिलिया तरहार ने संयुक्त रूप से 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया,

मुस्कान मोदनवाल पुत्री श्री राकेश मोदनवाल निवासी अमिलिया तरहार 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। वैष्णवी उपाध्याय पुत्री श्री देवेंद्र उपाध्याय निवासी अमिलिया तरहार ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दीपांजलि यादव पुत्री श्री अभय राज यादव निवासी चिंतापुर ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में शशांक तिवारी पुत्र श्री सुनील तिवारी निवासी बवंधर एवं छवि गुप्ता पुत्री श्री हीरालाल गुप्ता निवासी डेराबारी और रागिनी पाल पुत्री श्री दुर्गेश पाल निवासी अमिलिया तरहार और पंकज सिंह यादव पुत्र श्री शिवप्रताप सिंह यादव निवासी सेंधुवार और सौम्या त्रिपाठी पुत्री श्री गौरीशंकर त्रिपाठी निवासी असवाँ शर्मिला देवी पुत्री श्री राम निरंजन निवासी धरा और रिंकी देवी पुत्री श्री राजबहादुर निवासी badhaiya ने 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में मथुरा प्रसाद तिवारी एवं सच्चिदानंद शुक्ला और नितिन शुक्ला तथा सौरभ शुक्ला और रेशमा देवी व निखिल सिंह तथा स्वाती त्रिपाठी ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छठवां स्थान प्राप्त किया। विकास गौतम और श्रेया मिश्रा एवं दीपक द्विवेदी और शैलेश यादव और विपिन पाण्डेय ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सातवां स्थान प्राप्त किया। लक्ष्मी देवी और नीशू देवी एवं रोशनी देवी और आरती एवं भावना और शिखा सिंह ने भी 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आठवां स्थान प्राप्त किया। आलोक गुप्ता अंकुश प्रजापति और रोहित कुमार रजक आदि ने भी 78 प्रतिशत प्राप्त कर नौवां स्थान प्राप्त किया

मानसी पांडे और सूरज त्रिपाठी ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप टेन में अपनी जगह बनाई।

 

इस गौरवपूर्ण अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार शुक्ला उर्फ लाला शुक्ला एडवोकेट ने कहा, कि “यह सफलता केवल छात्रों की नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। हम सभी को इनकी सफलता से सीख लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों की कड़ी मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी बच्चों को हर संभव सुविधा और मार्गदर्शन दिया जाएगा ताकि वे और ऊँचाइयों को छू सकें। अंत में उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं व अभिभावकों एवं अपने शिक्षक बंधुओं की भूरि भूरि प्रशंसा की व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें