नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से आरसीसी सड़क निमार्ण होने से ट्रेलरों और भारी वाहनों के आवागमन से लोगों को हो रही परेशानी
1 min read
नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से आरसीसी सड़क निमार्ण होने से ट्रेलरों और भारी वाहनों के आवागमन से लोगों को हो रही परेशानी
गाजीपुर। नंदगंज बाजार से चोचकपुर मोड़ से जाने वाली सड़क को आरसीसी रोड बनाने का कार्य चल रहा है और अभी एक ओर से सड़क बन रही है वहीं दूसरी तरफ वनवे से वाहनों का आवागमन जारी है।जिसकी वजह से भारी वाहनों और ट्रेलरों के लगातार आवागमन से सड़क के किनारे की पटरी धंस गई है। चोचकपुर मोड़ से बड़े वाहन तिरछे होकर धीरे-धीरे निकल रहे हैं जिसकी वजह से मोड़ पर अक्सर जाम लग जा रहा है।
पता चला है कि बिहार से बालू लाद कर गहमर —दिलदारनगर जमानिया होते हुए ट्रेलर बालू लेकर नंदगंज के चोचकपुर मोड़ से अन्यत्र चले जाते है और फिर ट्रेलर खाली करके दुबारा बालू लेने बिहार चले जाते है ।यह सिलसिला दिन रात चलता रहता है।उसका कारण है बक्सर पुल पर जाम लगा रहता है।जिससे उक्त रास्ते से ट्रेलरों वालों को आने में समय की बचत होती है।
बाजार के लोगो ने प्रशासन से मांग किया है जबतक आरसीसी सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है तब तक भारी वाहनों और ट्रेलरों पर रोक लगाया जाय।