ओवर ब्रिज निर्माण में विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजानंद चौधरी एबीसी केबल में रस्सा खींच कर सहयोग कर रहे है
1 min read
ओवर ब्रिज निर्माण में विद्युत विभाग के अवर अभियंता गजानंद चौधरी एबीसी केबल में रस्सा खींच कर सहयोग कर रहे है
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर। सोमवार की दोपहर से नंदगंज के पश्चिम रेलवे क्रासिंग पर ओभर ब्रिज के निर्माण के कार्य को देखते हुएं नंदगंज विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता गजानंद चौधरी ने अपने सहयोगियों के साथ पश्चिम मुहल्ले पारस गली से क्रासिंग तक पहले विद्युत खंभे को एलाइनग़मेंट कर शिफ्टिंग किया गया फिर एबीसी केबल लगाया जा रहा है।जिसमे अवर अभियंता गजानंद चौधरी अपने सहयोगियों के साथ मिल कर रस्सा खींच कर केबल लगाने में सहयोग कर रहे है।अवर अभियंता के रस्सा खींचने में अपने कर्मचारियों की सहायता करने की मुहल्ले के निवासी प्रशंसा कर रहे है।
अवर अभियंता गजानंद चौधरी के साथ प्रमोद यादव,मनीष सिंह,दीपक कुशवाहा टी जी 2, लक्ष्मी नारायण पटेल,इरफान,पारस,महेंद्र आदि थे।
