आंधी के साथ बारिश होने से नंदगंज बाजार की सड़क जलमग्न, आवागमन में हो रही परेशानी
1 min read
आंधी के साथ बारिश होने से नंदगंज बाजार की सड़क जलमग्न, आवागमन में हो रही परेशानी
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।आज दोपहर करीब दो बजे आंधी के साथ कुछ ही देर बारिश होने की वजह से नंदगंज बाजार की सड़क जलमग्न और कीचड़ युक्त हो गई ।कारण की व्यापारी अपनी दुकान के सामने मिट्टी डालकर ऊंचा कर दिए है और पानी निकलने के नाली की व्यवस्था नहीं है।
सबसे ज्याद नंदगंज से चोचकपुर मोड़ से जाने वाली सड़क की स्थिति दयनीय हो गई है।उक्त मोड़ पर आरसीसी सड़क का निर्माण हो रहा है ।दूसरे तरफ आवागमन करने के लिए वनवे सड़क है।उस तरफ जो भी दुकानदार और गृहस्वामी है वह अपने दुकान और घर के सामने पहले से मिट्टी डालकर ऊंचा कर दिए है जिसकी वजह से वनवे सड़क पर पानी लगा हुआ है और पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसकी वजह से लोगो को पानी से होकर जाना पड़ रहा है।
समाचार लिखे जाने तक नंदगंज क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।