परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा मध्यस्थता कर 02 परिवारों की विदाई कराया गया
1 min read
परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा मध्यस्थता कर 02 परिवारों की विदाई कराया गया
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 16 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।जिसमे 02परिवारों को मध्यस्थता कर विदाई किया गया।05 प्रकरण में दोनों पक्ष अनुपस्थित होने के कारण पत्रावली बंद कर दी गई 02 प्रकरण में कुशलता के बाद पत्रावली बंद कर दी गई ,03 प्रकरण में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई शेष प्रकरण में अभी मध्यस्थता न होने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी अभिलाषा, आरक्षी शिव शंकर यादव ,महिला प्रांतीय रक्षक दल साधना, आदि लोग प्रमुख थे।