September 17, 2025 02:08:21

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के नाम पर सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज में की जा रही वसूली

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

स्थानांतरण प्रमाण पत्र के नाम पर सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज में की जा रही वसूली

 

 

ग़ाज़ीपुर।नंदगंज क्षेत्र के सौरम रोड पर संचालित सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में छात्र/छात्राओं के अभिभावक से स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए धन उगाही किए जाने का समाचार मिला है जिससे अभिभावक परेशान है।

भुक्तभोगी अभिभावक ने बताया कि नंदगंज में सन फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल में मेरी दो पुत्रियां पढ़ती है।जब स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए प्रार्थना पत्र दिया तो 800रुपए प्रति छात्रा के हिसाब से मांग किया गया ।जब अभिभावक ने एतराज किया कि स्थानांतरण प्रमाण पत्र का इतना अधिक पैसा नहीं लगता है तो कहा कि हमारे यहां लिया जाता है जब देगे तो तभी बन पाएगा।मजबूर होकर अपने दो पुत्रियों का 1600रुपया दे दिया तब जाकर स्थानांतरण प्रमाण पत्र कई दिन दौड़ा कर बनाया गया। उसमे भी एक छात्रा का आपार आईडी का नंबर नहीं लिखा गया है।इस में संबंध में पूछा गया तो टाल मटोल करने लगे।इससे एही जाहिर होता है कि बहुत से छात्र/छात्राओं का उक्त स्कूल में आपार आईडी अभी तक अपडेट नहीं किया गया है। भुक्तभोगी अभिभावक ने बताया कि जो 1600रुपया स्थानांतरण प्रमाण पत्र का शुल्क जमा कराया गया उसकी कोई रसीद नहीं दी गई है।

उक्त कॉन्वेंट स्कूल में पहले से ट्यूशन फीस,बस फीस,छमाही फंक्शन ट्रेनिंग के नाम पर फीस, स्पोर्ट्स,ड्रेस और कापी किताब आदि पर मनमानी वसूली की जाती है। जब इतना वसूली करने के बाद आखिरी में बच्चों के स्थानांतरण प्रमाण पत्र पर धनउगाही की जा रही है।जबकि नंदगंज क्षेत्र में और इंग्लिश मीडियम स्कूल चलते है उसमें नहीं लिया जाता है और सरकार द्वारा बनाए गए नियम से अपना विद्यालय चलाते है।

उक्त अभिभावक ने शासन और प्रशासन से मांग किया है कि उक्त स्कूल की जांच कर उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ ही मनमानी वसूली पर अंकुश लगाया जाय जिससे से आसानी से बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके और अभिभावक पर भी अतिरिक्त भार न पड़ सके।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें