परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा मध्यस्थता कर चार परिवारों की विदाई हुई
1 min read
परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर द्वारा मध्यस्थता कर चार परिवारों की विदाई हुई
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर।रविवार को परिवार परामर्श केंद्र गाज़ीपुर द्वारा पुलिस लाइंस के प्रांगण में पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के कुशल निर्देशन में कुल 22 पारिवारिक विवाद प्रस्तुत हुए।जिसमे 04परिवारों को मध्यस्थता करके विदाई करा दी गई और 08 प्रकरण में कुशलता प्रकट होने पर पत्रावली बंद कर दी गई ।04 प्रकरण में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद कर दी गई शेष प्रकरण में अभी मध्यस्थता न होने पर अगली तिथि निर्धारित की गई। इन सभी प्रकरण के निस्तारण में विक्रमादित्य मिश्र, वीरेंद्र नाथ राम, कमरूद्दीन, पूजा श्रीवास्तव, महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी शशि सिंह उप निरीक्षक शशिधर मिश्रा, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी अभिलाषा, महिला आरक्षी सबिता, आरक्षी शिव शंकर यादव ,महिला होमगार्ड उर्मिला गिरी आदि लोग थे।