बरियारी कला चित्रकूट उत्तर प्रदेश में जमुना जी के मध्य में बंधवा वाले बड़े हनुमान जी के बड़े हनुमान साक्षात लेटे हुए हैं
1 min read
बरियारी कला चित्रकूट उत्तर प्रदेश में जमुना जी के मध्य में बंधवा वाले बड़े हनुमान जी के बड़े हनुमान साक्षात लेटे हुए हैं
Ain भारत न्यूज़ संवाददाता संजीत चतुर्वेदी तहसील बारा प्रयागराज
जिसकी दूरी प्रयाग राज जिले से मात्र 10 किलोमीटर है
लेकिन उस मंदीर के जीर्णोधार के लिए किसी भी विधायक या नेता या मुख्यमंत्री बागेश्वर बाबा की नजर नहीं पड़ रही हैं
इसकी वजह क्या है क्या वह शहर मे नही संगम तट पर नहीं है इसलिए है क्या वह बड़े हनुमान जी के मूर्ति के समान दिव्या नहीं है जबकि उनकी सुंदरता बंधवा वाले बड़े हनुमान जी से अधिक सुंदर और विशाल तथा मां कालिंद्री के गोद में लेटे हुए फिर भी हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कि समय जोगिया भेष में संत भेष में है फिर भी उनकी नजर इस बडियारी कला चित्र कूट मंदिर में नहीं पड़ रही है
यह एक दिव्या सिद्ध पीठ मंदिर है जो की लगभग 5 महीने हनुमान जी मां कालिंदी की गोद में सोए रहते है जब म कालिंदी अपने विशाल रूप को धारण करती हैं उस समय जलमग्न होने पर यह मंदिर पूरी तरह से उसमें समा जाता है लेकिन ईश्वर की कृपा देखिए की उस मंदिर का एक भी ईट इधर से उधर नहीं होता है और 5 महीने बाद जब म कालिंदी अपना सूक्ष्म रूप धारण करती है तब यह मंदिर और बजरंगबली का पट खुलता है और वहां के भक्तों के द्वारा साफ सफाई करके उसे मंदिर को दिव्य रूप दिया जाता है यह मंदिर अपने में एक अद्भुत छटा को धारण किए हुए हैं बस इस पर हमारे नेताओं की नजर नहीं पड़ रही है
