September 12, 2025 00:18:28

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बारा थाना अन्तर्गत चंद्रा सेहूडा के बीच भीषण एक्सीडेंट

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बारा थाना अन्तर्गत चंद्रा सेहूडा के बीच भीषण एक्सीडेंट

AiN भारत न्यूज़ ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज

रोडवेज बस और डंपर गाड़ी में ओवर टेकिंग के चक्कर में एक्सीडेंट बस के आधे से ज्यादा सवारी गंभीर हालात पुलिस मौके पर दल बल के साथ मौजूद सभी चोटिल सवारी को पुलिस द्वारा जसरा सीएचसी भेजा गया रोडवेज डाईवर का हालात गंभीरडंपर और रोडवेज बस में हुई जोरदार भिड़ंत एक की मौत दर्जनों घायल

स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में हुआ भीषण हादसा

डंपर और रोडवेज के उड़े परखच्चे मची चीख पुकार

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर थाना बारा क्षेत्र अंतर्गत सेहुड़ा गांव के पास डंपर और रोडवेज बस में सुबह 8 बजे के वक्त जोरदार टक्कर हो गई। सुबह का सन्नाटा उस वक्त चीख पुकार में बदल गया जब प्रयागराज से चित्रकूट जा रही रोडवेज बस और डंपर की जबरदस्त टक्कर हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें कई लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के वक्त मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी भयानक थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। कई यात्रियों के हाथ पैर टूट गए, रोडवेज बस चालक संदीप पांडे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वहीं रोडवेज बस के परिचालक सुनील निषाद भीषण हादसे में घायल हो गए। दर्दनाक भीषण हादसे से अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जसरा सीएचसी व शंकरगढ़ सीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां जसरा सीएचसी से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया। वहीं शंकरगढ़ सीएचसी में 5 चोटिल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया। तथा एक यात्री ओमप्रकाश पुत्र बाबूलाल कोल (18) निवासी चंपागढ़ मौहरिया जवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश को चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। जिसे पोस्टमार्टम हेतु प्रयागराज भेज दिया गया।बारा थाने के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के मुताबिक सरकारी रोडवेज बस जीरो रोड डिपो प्रयागराज से सुबह चित्रकूट के लिए रवाना हुई थी। सेहुड़ा गांव की समीप जैसे ही रोडवेज बस पहुंची सामने से आ रहे हैं डंपर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। घटनास्थल पर भीषण हादसे में चीख पुकार मच गई और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए खिड़की के शीशे तोड़ने पड़े। हाला कि पुलिस को जानकारी होने पर बारा इंस्पेक्टर राजेश मौर्य पूरे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य तेजी से शुरू किया गया। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और डंपर चालक की पहचान की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर बारा विधायक डॉक्टर वाचस्पति भी घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी होने पर सहायक प्रबंधक अरविंद मिश्रा, धर्मराज पांडे,यातायात निरीक्षक शिव सिंह भी पहुंचकर मौका मुवायना किया।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें