विधायक ने रमेश पाल की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से 71भेड़ों के मर जाने पर मुख्यमंत्री को अनुदान के लिए पत्र लिखा
1 min read
विधायक ने रमेश पाल की रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से 71भेड़ों के मर जाने पर मुख्यमंत्री को अनुदान के लिए पत्र लिखा
रिपोर्टर Ain एम.खालिद
गाज़ीपुर।सैदपुर विधानसभा के विधायक अंकित भारती ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित किया है कि हमारे ग्राम हसनपुर निवासी रमेश पाल की गत दिनों 71भेंड़ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से मर गई । विधायक श्री भारती ने कहा कि रमेश पाल बहुत ही गरीब व्यक्ति है भेड़ पालन करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था।वही उसके जीविका चलाने का माध्यम था इसके अलावा जीवकोपार्जन करने का कोई अन्य सहारा नहीं है।इतनी ज्याद संख्या में भेड़ मर जाने से उसका परिवार भुखमरी के कगार पर है।
श्री भारती ने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया है कि ऐसी स्थिति में रमेश पाल को उपरोक्तानुसार वर्णित परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए किसी भी योजना के तहत विशेष परिस्थिति में समुचित सहयोग/सहायता धनराशि (अनुदान) देने हेतु संबंधित को आदेशित करने का कष्ट कीजिए।