बारिश होने की वजह से नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास लगे सागौन के चार पेड़ धाराशाई
1 min read
बारिश होने की वजह से नंदगंज रेलवे स्टेशन के पास लगे सागौन के चार पेड़ धाराशाई
रिपोर्टर AiN भारत News एम.खालिद
गाज़ीपुर। बुद्धवार को सुबह से दिनभर रिमझिम बारिश होने के कारण नंदगंज रेलवे स्टेशन के आस पास खाली पड़ी जमीन में सालों पहले हरियाली हेतु वृक्षारोपण किया गया था जो पेड़ बड़े हो गए थे जिसमें सागौन के चार पेड़ गिर कर धाराशाई हो गए और कुछ उखड़ कर टेढ़े लटके हुए है।इसके पहले भी कई पेड़ गिर चुके है और उसी तरह सूख कर जमीन पर पड़े हुए है । उन पेड़ो को न वन विभाग न रेलवे विभाग के लोग उठा कर सुरक्षित स्थान पर रख रहे है।उन पेड़ो का देख भाल नहीं किया जा रहा है।
लोगो ने गिरे हुए उन पेड़ो को सुरक्षित स्थान पर रखने की मांग किया है ।