नैसारा गांव से पवन महादेव के नेतृत्व में कांवड़ियों का जत्था देवघर रवाना
1 min read
नैसारा गांव से पवन महादेव के नेतृत्व में कांवड़ियों का जत्था देवघर रवाना
रिपोर्टर AiN भारत News एम.खालिद
ग़ाज़ीपुर। गुरुवार को बाबा महाकाल कांवड़िया संघ नैसारा के उत्साही युवक पवन महादेव के नेतृत्व में गांव से कांवड़ियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ।
देवघर जाने वाले कांवड़िया के सदस्य पहले गांव में स्थित हनुमान मंदिर पर दर्शन पूजन करके बोल बम का नारा लगाते हुए सुल्तानगंज के लिए रवाना हुए फिर वहां से जल लेकर पैदल बाबा बैद्यनाथ देवघर झारखंड के लिए जायेंगे। जत्थे में पवन,रिंकू,राजा,सूरज,कल्लू,दुर्गा, दमफल, सर्वजीत,दिनेश,संतोष,पंकज, ब्रिजेश व साजन है।